Hunter 350 का एक नया spy videos सामने आया है, इस वीडियो में Hunter 350 बाइक के नए फीचर्स और डिजाइन नजर आ रहे हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि हंटर 350 देश में सबसे सस्ती Royal Enfield बाइक हो सकती है।
ऑटो डेस्क। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) भारत में अपनी बाइक की कीमतें बढ़ाती जा रही है। वहीं उसकी बाइक की बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। भारतीय बाजारों में रॉयल एनफील्ड की लगातार बढ़ रही डिमांड को देखते हुए, कंपनी कई नई बाइक लॉन्च कर रही है। रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में i New-Generation Classic 350 लॉन्च की थी। वहीं रॉयल एनफील्ड कई नए मॉडल लाने की तैयारी में जुटी हुई है। इनमें से Royal Enfield Hunter 350 को जल्द लॉन्च किया जा सकता है ।
YouTube पर जारी हुआ वीडियो
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Hunter 350) काफी समय से सुर्खियां बटोर रही है, इसके पहले भी झलक देखने को मिली है। वहीं अब Hunter 350 का एक नया स्पाइ वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में Hunter 350 बाइक के नए फीचर्स और डिजाइन नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, हंटर 350 देश में सबसे सस्ती रॉयल एनफील्ड बाइक हो सकती है।
125 किमी प्रतिघंटे की मिल सकती है स्पीड
Royal Enfield Hunter 350 को J platform. पर डिजाइन किया गया है। इससे पहले Royal Enfield Meteor 350 और न्यू Classic 350 को भी इसी प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया था। YouTube पर जारी किए गए स्पाइ विडियो से ये अंदाजा होता है कि हंटर 350 की स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक है। दरअसल यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो में दिखाई देता है कि एक युवक तेज स्पीड से इस बाइक को भगा रहा है। कार सवार एक व्यक्ति इसका वीडियो शूट कर रहा है। उस समय कार की स्पीड कार की स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास थी। वहीं ये बाइक बहुत आराम से कार को ओवरटेक करके आगे निकल जाती है।
1.7 लाख रुपये होगी कीमत
Royal Enfield Hunter 350 के इंजन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं Royal Enfield की अन्य बाइक के मुकाबले Hunter बाइक वजन में हल्की हो सकती है। इस बाइक को राइड करते समय बहुत आसानी से मूव करते देखा गया है। icn की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Royal Enfield Hunter 350 बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.7 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। Hunter 350 बाइक में एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जा सकता है।
Honda CB 350 RS से होगा मुकाबला
Royal Enfield Hunter 350 बाइक में 349cc का सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिए जाएंगे। भारत में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की टक्कर Honda CB 350 RS से होगी।
ये भी पढ़ें-
Demonetisation के पांच साल, आखिर बाजार से क्यों घट रहे 2000 के नोट, RBI ने भी बंद की Printing
Paytm IPO : आ गया है पेटीएम का आईपीओ, देखिए इसमें Invest करना है कितना फायदेमंद
भारत में एंट्री से पहले Tesla के 10% शेयर बेच सकते हैं Elon Musk, देखें क्या है वजह
Diwali 2021 : Gold खरीदने जा रहे हैं तो नोट कर लें ये टिप्स, Cash Memo में देखें पूरी डिटेल, शुद्धता