Tesla Cybertruck जैसा कोई नहीं, 13 लाख यूनिट्स की बुकिंग से कंपनी ने कमाए 59,554 करोड़ रूपए, देखें इसकी खासियत

Tesla Cybertruck की लॉन्चिंग तकरीबन दो साल पहले शुरू हो गई थी, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक इसकी 13 लाख यूनिट्स बुक हो गई हैं  इसकी बैटरी एक बार चार्ज करने पर 950 kms की रेंज देती है। इसकी एक यूनिट की कीमत करीब 52 लाख रुपये है। 
 

ऑटो डेस्क । अमेरिका की टेस्ला कंपनी (Tesla) अपनी लग्जरी कार मैन्युफैक्चरिंग के लिए जानी जाती है। दुनिया के सबसे रईस शख्स Elon Musk की ये कंपनी लगातार इनोवेटिव आइडिया लेकर आती है। टेस्ला ने नवंबर 2019 में पहली बार साइबर ट्रक पेश किया था। Tesla Cybertruck अभी लॉन्च नहीं हुआ है, बावजूद इसके इस ट्रक की 13 लाख यूनिट्स बुक हो गई हैं। ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस ट्रकनुमा व्हीकल की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी रेंज है। इसकी  बैटरी एक बार चार्ज करने पर 950 kms की रेंज देती है। 

13 लाख यूनिट की बुकिंग
Tesla Cybertruck बैटरी से चलने वाला वाहन है, इसकी कैपेसिटी किसी पिकअप जैसे वाहन की है। ये एक स्पोर्ट्स कार जैसा  बेस्ट परफॉर्मेंस देती है।  लॉन्चिंग के दौरान टेस्ला ने इसका बुकिंग अमाउंट 1000 डॉलर तय किया है। बुकिंग शुरु होते ही 7 दिनों में इसकी ढाई लाख से ज्यादा यूनिट बुक की गई थी। नवंबर 2019 से लेकर नवंबर 2021 तक ये आंकड़ा 13 लाख को क्रॉस कर गया है। हालांकि इसकी डिलीवरी डेट लगातार आगे खिसकती जा रही है। 

Latest Videos

टैंक जैसी मजबूती
Tesla Cybertruck की बॉडी बेहद मजूबत स्टेनलेस स्टील की बनाई गई है। टेस्ला के सीईओ Elon Musk का दावा है कि साइबरट्रक की बॉडी को भेदना इतना आसान नहीं हैं। ये एक टैंक की तरह मजबूत है, जिसपर छोटे हथियारों के अटैक से कोई फर्क नहीं पड़ता है। कंपनी की दी गई जानकारी के मुताबिक इस साइबरट्रक की लेंथ 231.7 इंच, चौड़ाई 79.8 इंच और हाइट 75 इंच है, ये 6 सीटर वाहन है। 

6300 किलो वजन ले जाने में सक्षम
 इलेक्ट्रिक ट्रक जबरदस्त परफारमेंस देता है। ये ट्रक 6300 किलो तक का वजन कैरी कर सकता है।  मात्र 3 सेकेंड्स में 100Kmph तक की रफ्तार हासिल कर सकता है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 950 किमी तक की रेंज देती है। Tesla Cybertruck के टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 70,000 डॉलर (करीब 52 लाख रुपये) तक हो सकती  है। कंपनी के दावे के मुताबिक भले ही इसकी लॉन्चिंग के दो साल हो गए हैं, लेकिन ग्राहकों में इस वाहन को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। इस साइबरट्रक का प्रोडक्शन 2022 के आखिरी तक शुरू किया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें- 
भारत में Oppo, Realme करेंगी इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च, Trademark के लिए किया अप्लाई, देखें बेस्ट
अब प्रायवेट कंपनियां चलाएंगी भारत गौरव ट्रेन, थीम बेस ट्रेनों का होगा संचालन, railway Minister ने बताया
Unfit गाड़ियों को किया जाएगा कबाड़, Nitin Gadkari ने शुरू किया Maruti का वाहन स्क्रैपेज प्लांट
2021 Audi Q5 Launch : मर्सिडीज GLC, BMW X3 को देगी कड़ी टक्कर, कीमत 58.93 लाख से शुरु
Hyundai India ने पेश किया Alcazar का टॉप वेरिएंट, SUV में मिलेगी प्योर एयर, ऑटो क्लाइमेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh