Two wheelers की जमकर हुई Sale, इस कंपनी की बाइक ने लूट लिया बाजार, देखें Best selling गाड़ियां

दिवाली सीजन के मौके पर अक्टूबर 2021 में हीरो ने अपनी इस बेस्ट सेलिंग बाइक की 2,67,821 यूनिट्स बेची हैं। हीरो कंपनी अपनी स्प्लेंडर बाइक को तीन वेरिएंट में बेचती है। सबसे ज्यादा बिकने वाले दोपहिया वाहन में एक बार फिर Hero Splendor टॉप पर रही है। 

ऑटो डेस्क। कोरोना संकट के बाद देश में दिवाली सीजन में ऑटो सेक्टर ने जबरदस्त रिकवरी की है। इस साल 2021 में  अक्टूबर महीने में 11 लाख से ज्यादा बाइक और स्कूटर खरीदे गए हैं। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की माग बढ़ी है, कई महंगे ब्रांड लॉन्च हुए हैं। वहीं दमदार बाइक्स ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। वहीं देश की सबसे पसंदीदा बाइक का जलवा अब भी बरकरार है। अक्टूबर महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाले दोपहिया वाहन में एक बार फिर Hero Splendor टॉप पर रही है। 

ये है बेस्ट सेलिंग बाइक
 अक्टूबर 2021 में हीरो ने अपनी इस बेस्ट सेलिंग बाइक Splendor की 2,67,821 यूनिट्स बेची हैं। हीरो कंपनी अपनी स्प्लेंडर बाइक को तीन वेरिएंट में बेचती है। स्प्लेंडर+, स्प्लेंडर आईस्मार्ट  और सुपर स्प्लेंडर हैं।  Splendor+ की कीमत 64,850 रुपये, Splendor iSmart की कीमत 69,650 रुपये और  Super Splendor की कीमत 73,900 रुपये से (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम नई दिल्ली) शुरू होती हैं।

Latest Videos

रेड सिग्नल पर हो जाती है ऑटोमैटिक बंद 
शुरुआती मॉडल हीरो स्प्लेंडर+ में कंपनी 97.2cc इंजन देती है। यह इंजन 8.01PS की पावर और 8.05Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये बाइक आदर्श परिस्थितियों में 80KMPL तक का माइलेज देती है। इस बाइक में i3s टेक्नोलॉजी दी गई  जो 5 सेकेंड तक बाइक को खड़ा रखने इसे ऑटोमैटिक बंद कर देती है। इस बाइक में ट्यूबलैस टायर्स मिलते हैं। स्प्लेंडर आईस्मार्ट  और सुपर स्प्लेंडर में कीमत बढ़ने के साथ ही एडवांस फीचर्स और लुक बदल जाता है। 

Honda Activa ने भी किया जमकर कारोबार
सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में दूसरे स्थान पर Honda Activa स्कूटर है, जिसकी अक्टूबर 2021 में 1,96,699 यूनिट्स की बिक्री हुई है। तीसरे और चौथे स्थान पर Hero HF Deluxe की 1,64,311 यूनिट्स और Honda CB Shine की 1,13,554 यूनिट्स बिकी हैं। शुरु के पहले, तीसरे और चौथे स्थानों पर हीरो का कब्जा रहा है वहीं पांचवें स्थान पर Bajaj Pulsar मोटरसाइकिल रही, जिसकी अक्टूबर 2021 में 86,500 यूनिट्स बेची गई हैं।

ये भी पढ़ें-
Maruti Ciaz की फोटोकॉपी है Toyota Belta, मिडिल ईस्ट के बाजारों में की जाएगी लॉन्च, कई मॉडल की हुई Copy
Hyundai ला रहा Ionic 5 Electric SUV, एक बार चार्ज होने पर देगी 481 km तक की रेंज
Mercedes A-Class Hatchback Launch : देश की सबसे पावरफुल हैचबैक कार, कीमत 79.50 लाख रुपये
आ गई Volkswagen Tiguan facelift की लॉन्चिंग डेट, इस तारीख को होगी लग्जरी कार की मुंह दिखाई
Royal Enfield का बड़ा प्लान, 350cc की 4 दमदार मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी, देखें कब

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts