MMS कांड के बाद चर्चा में आईं Trisha kar Madhu का गाना रिलीज, भोजपुरी एक्ट्रेस का दिखा बोल्ड अंदाज

Published : Nov 27, 2021, 07:08 PM IST
MMS कांड के बाद चर्चा में आईं Trisha kar Madhu का गाना रिलीज, भोजपुरी एक्ट्रेस का दिखा बोल्ड अंदाज

सार

इस गीत को पवन यादव ने म्यूजिक के सजाया है। जबकि रिकॉर्डिंग दीपक दिलकश ने की है। इस म्यूजिक एलबम का निर्देशन और कोरियोग्राफी सिंटू मेहता ने की है जबकि इसे एडिट रवि शेखर ने किया है

मुंबई. भोजपुरी सिनेमा की चर्चित एक्ट्रेस  तृषाकर मधु (Trisha kar Madhu) अपने गाने को लेकर सुर्खियों में हैं। 'पलंगिया तोड़ देब का' में  तृषाकर मधु का बोल्ड अवतार नजर आया है। भोजपुरी सिंगर सुमित सिंह चंद्रवंशी ने नए गाने को अपने आधिकारिक यूट्यूब Sumit Singh Chandravanshi पर जारी किया है। इस गाने में आवाज देने के साथ-साथ उन्होंने लिरिक्स भी लिखी है। वहीं इस गीत को पवन यादव ने म्यूजिक के सजाया है। जबकि रिकॉर्डिंग दीपक दिलकश ने की है। इस म्यूजिक एलबम का निर्देशन और कोरियोग्राफी सिंटू मेहता ने की है जबकि इसे एडिट रवि शेखर ने किया है

तृषाकर मधु के बोल्ड अभिनय के बावजूद भी यह गाना दर्शकों को खास इंप्रेस करता नजर नहीं आ रहा है। 26 नवंबर को रिलीज हुए इस गाने को अभी तक 6 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा। वीडियो में न तो चंद्रवंशी का तेवर किसी काम नहीं आया और ही उनकी को-स्टार का हॉट अंदाज। 

बता दें कि तृषाकर मधु एमएमएस कांड को लेकर सुर्खियों में आईं थी। उन्हें काफी बदनामी का सामना करना पड़ा था। इसके बाद छठ पूजा के दौरान जब उन्होंने अपनी तस्वीर डाली थी तो भी उन्हें खूब ट्रोल किया गया था। लेकिन एक्ट्रेस फिर से अपनी जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश कर रही है। इससे पहले उन्होंने तोहरा ‘अखिया के कजरा ये जान झगड़ा करा देले बा’ रिलीज किया था। इसके अलावा तृषाकर मधु को भोजपुरी की फिल्म नमक हराम में काम कर रही है।  इस फिल्म के निर्देशक विश्वजीत यादव हैं. इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी रिवील हो गया है.

और पढ़ें:

BIGG BOSS 15 से बेघर हुए विशाल कोटियन ने SHAMITA SHETTY पर लगाया आरोप, बोले-मेरे साथ नाइंसाफी हुई

Sonakshi Sinha एक तलाकशुदा शख्स से करने जा रही हैं शादी, Salman Khan के घर से जुड़ा है उनका रिश्ता

Madonna ने शेयर की बेहद रिवीलिंग तस्वीरें, इंस्टाग्राम ने हटाया, सिंगर ने फिर Photos पोस्ट कर कही ये बात

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

JAN 2026 में ‘सलवरवा लाल’ ही नहीं, पवन सिंह के इन 5 गानों की मची धूम
'कमर 28' में Akanksha Puri का जलवा,खेसारी को छोड़ नीलकमल के आईं नजदीक?