Shilpi Raj का नया गाना 'गोली मारब'ने मचाया यूपी-बिहार में धूम, देखें गुंजन सिंह ने कैसे बेवफाई का लिया बदला!

हाल ही अपने MMS कांड को लेकर सुर्खियों में आईं शिल्पी राज का नया गाना 'गोली मारब' इंटरनेट पर तहलका मचाए हुए हैं। इस गाने को गुंजन सिंह और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है। इसे देखकर सनम से बेवफा करने वाली लड़कियों के अंदर डर बैठ गया है।

मुंबई. शिल्पी राज (Shilpi Raj) वैसे तो कभी पहचान की मोहताज नहीं रहीं। लेकिन एमएमएस कांड होने के बाद वो और भी ज्यादा सुर्खियों में आ गईं। हर तरह इन्ही के चर्चे हो रहे थे। लेकिन हम यहां बता इसकी नहीं बल्कि उनके नए गाने की करने वाले हैं जो इस वक्त इंटरनेट पर आग लगा दी हैं। जिसे देखकर बेवफाई करने वाली लड़कियां डरी हुई हैं। शिल्पी राज और गुंजन सिंह का नया गाना 'गोली मारब'को आज यानी 27 अप्रैल को सारेगामा भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया हैं।

इस गाने में शिल्पी राज की मधुर आवाज सुनाई दे रही हैं। वहीं, गुंजन सिंह की आवाज और एक्टिंग दोनों गाने को और दमदार बना रहा है। वीडियो की शुरुआत शिल्पी राघवानी (Shilpi Raghwani) से होती हैं। जो बेवफाई करके शादी करने जा रही हैं। हल्दी की रस्म जब अदा की जाती है तभी उनका प्रेमी (गुंजन सिंह) गन लेकर पहुंच जाता है और बोलता है कि दूल्हा को गोली मार देंगे। जिस पर होने वाली दुल्हन बोलती है कि ऐसा ना करें प्लीज। 

Latest Videos

गाने के बोल सोनू स्नेही ने लिखे हैं

दोनों की केमेस्ट्री फैंस को पसंद आ रही है। लेकिन इससे ज्यादा गाने के बोल और म्यूजिक लोगों को रास आ रहे हैं। इस गाने को सोनू स्नेही ने लिखा है। वहीं, म्यूजिक विकास यादव का है। वीडियो डायरेक्टर आर्यन देव हैं। महज कुछ घंटा पहले रिलीज हुए इस गाने को अब तक 64 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

शिल्पी राज और गुंजन सिंह की जोड़ी जबरदस्त

गाने को देखकर यूट्यूब यूजर खूब प्यार लुटा रहे हैं। बहुत अच्छा गाना।नाइस सॉन्ग जैसे कमेंट की तो भरमार है। वहीं गुंजन सिंह की भी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि शिल्पी राज जिस गायक के साथ सॉन्ग गाती हैं वो जरूर हिट होती है। उन्होने भोजपुरी इंडस्ट्री का हिट मशीन कहा जाता है। 

और पढ़ें:

Dhanush की हॉलीवुड डेब्यू मूवी का फर्स्ट लुक आया सामने, The Grey Man को देख फिदा हुए फैन

पुण्यतिथि: Vinod Khanna ने इस वजह सिनेमा को अलविदा कह लिया था संन्यास, जानें उनके बारे में कुछ अनकही कहानियां

Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...