बिहार चुनावः दिलचस्प होगा आखिरी चरण का मुकाबला, मैदान में हैं NDA सरकार के12 मंत्री समेत ये दिग्गज

इस बार 1204 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें गायघाट में सर्वाधिक 31 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि बहादुरगंज, जोकिहाट, त्रिवेणीगंज व ढाका में 9-9 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। मतदान 15 जिलों में होगा, जिनमें  पश्चिम चंपारण, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सहरसा, दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर और  समस्तीपुर जिला शामिल है।

पटना (Bihar ) । बिहार विधानसभा चुनाव  (Bihar Assembly Elections) के आखिरी चरण के लिए 78 सीटों पर वोटिंग सात नवंबर को होगी। इस बार 1204 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें गायघाट में सर्वाधिक 31 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि बहादुरगंज, जोकिहाट, त्रिवेणीगंज व ढाका में 9-9 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इसके लिए आज शाम 6 बजे प्रचार का दौर समाप्त हो जाएगा। इस चरण के चुनाव में बिहार सरकार के 12 मंत्रियों सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। बताते चले कि पहले चरण में आठ, जबकि दूसरे चरण में चार मंत्री चुनाव मैदान में थे। जबकि, तीसरे चरण में 12 मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं, इनमें आठ जेडीयू और चार बीजेपी के कोटे के हैं।

कहां से कौन मंत्री लड़ रहे चुनाव
जेडीयू के मंत्रियों में सुपौल से बिजेंद्र प्रसाद यादव, मधेपुरा के आलमनगर से नरेंद्र नारायण यादव, सिंघेश्वर (सु.) से रमेश ऋषिदेव, सिकटा से खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद, लौकहा से लक्ष्मेश्वर राय, रूपौली से बीमा भारती, दरभंगा जिले के बहादुरपुर से मदन सहनी और कल्याणपुर (सु.) सीट से महेश्वर हजारी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं भाजपा कोटे के मंत्रियों में मोतिहारी से प्रमोद कुमार, मुजफ्फरपुर से सुरेश शर्मा, मधुबनी जिले के बेनीपट्टी से विनोद नारायण झा और बनमनखी सीट से कृष्ण कुमार ऋषि शामिल हैं। 

Latest Videos

हाल ही में दिवगंत दो मंत्रियों पत्नियां भी लड़ रही चुनाव
बताते चले कि हाल ही दिवंगत हुए मंत्री कपिलदेव कामत की बहू मीना कामत धुबनी जिले के बाबूबरही और मंत्री विनोद कुमार सिंह की पत्नी निशा सिंह कटिहार के प्राणपुर से चुनावी मैदान में हैं। 

विस अध्यक्ष भी आजमा रहे किस्मत
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी भी समस्तीपुर जिले के सरायरंजन से जदयू के टिकट पर मैदान में हैं। वहीं, विपक्ष के कद्दावर नेता अब्दुलवारी सिद्दिकी, सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय, पूर्व सांसद अश्वमेध देवी सरीखे राजनेता भी इसी चरण में चुनाव लड़ रहे हैं।

मुकेश साहनी सहित ये नेता पहली बार लड़ रहे चुनाव
पहली बार चुनाव लड़ रहे वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी के भी किस्मत का फैसला इसी चरण में होना है। वहीं, जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल भी मधेपुरा भाग्य आजमा रहे हैं। दूसरी ओर आरजेडी से रानीगंज सुरक्षित सीट से अविनाश ऋषिदेव चुनाव लड़ रहे हैं, जो नियोजित शिक्षक थे और इस्तीफा देकर चुनाव लड़ हैं। बीडीओ की नौकरी से इस्तीफा देकर महिषी से गौतम कृष्णा आरजेडी के टिकट चुनावी मैदान में हैं। परिहार से राजद उम्मीदवार रीतु जयसवाल मुखिया हैं और विधानसभा में जाने के लिए भाजपा की गायत्री देवी के विरुद्ध मैदान में हैं। जाले से कांग्रेस उम्मीदवार मंसूर अहमद हैं, जो एएमयू छात्र संघ अध्यक्ष रहे थे। उनकी लड़ाई भाजपा के जीवेश कुमार से है।  

11 वीं बार चुनावी मैदान में हैं पूर्व मंत्री रमई राम
11वीं बार चुनावी मैदान में उतरे पूर्व मंत्री रमई राम के भी भाग्य का फैसला इसी चरण में होगा। वो बोचहां से आरजेडी के प्रत्याशी हैं। इसके अलावा सहरसा से जेल में बंद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद, पातेपुर से शिवचन्द्र राम, हायाघाट से भोला यादव, कदवा से शकील अहमद खान, वाल्मीकिनगर राजेश सिंह प्रमुख हैं।

इन 15 जिलों में होगा तीसरे चरण का चुनाव 
पश्चिम चंपारण, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सहरसा, दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर और  समस्तीपुर। 
 
इन 78 विधानसभा सीटों पर होगा मतदान
वाल्मीकिनगर, रामनगर(सुरक्षित), नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, सिकटा, रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, मोतिहारी, चिरैया, ढाका, रीगा, बथनाहा(सुरक्षित), परिहार, सुरसंड, बाजपट्टी, हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी, लौकहा, निर्मली, पीपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज, छातापुर, नरपतगंज, रानीगंज(सुरक्षित), फारबिसगंज, अररिया, जोकिहाट, सिकटी, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन, अमौर, बायसी, कस्बा, बनमनखी(सुरक्षित), रूपौली, धमदाहा, पूर्णिया, कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी (एसटी), बरारी, कोढ़ा, आलमनगर, बिहारीगंज, सिंघेश्वर(सुरक्षित), मधेपुरा, सोनबरसा(सुरक्षित), सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले, गायघाट, औराई, बोचहां(सुरक्षित), सकरा(सुरक्षित), कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, महुआ, पातेपुर(सुरक्षित), कल्याणपुर(सुरक्षित), वारिसनगर, समस्तीपुर, मोरवा व सरायरंजन। 

यह भी पढ़े

-बिहार में ये हैं सबसे युवा और उम्रदराज प्रत्याशी,अंगूठा छाप से लेकर प्रोफेसर,डॉक्टर,इंजीनियर तक लड़ रहे चुनाव

-बिहार में इस बार चुनाव लड़ रहे 1201 दागी और 1231 करोड़पति, यहां देखें 15 साल का रिकार्ड

-बिहार में तीसरे चरण के चुनाव लड़ रहे 31 % दागी और 30 % करोड़पति प्रत्याशी,जानिए किस दल में हैंं कितने दागी

-बिहार में 1.72 करोड़ रु. है उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति, पिछले चुनाव की तुलना में 8% बढ़े करोड़पति प्रत्याशी

-ये हैं बिहार विधानसभा के 10 सबसे ज्यादा अमीर प्रत्याशी, टॉप पर बीके सिंह, किस पार्टी ने दिया है टिकट

-आरजेडी का दावा-दूसरे चरण में ही महागठबंधन ने छू लिया बहुमत का आंकड़ा, कांग्रेस ने कहा- सीएम की विदाई

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025