NDA में घर के 'चिराग' से लगी आग, मनाकर थक चुकी BJP; LJP की मीटिंग से हो सकता है विस्फोट!

चिराग की सारी नाराजगी नीतीश कुमार से है। वो बारबार पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भरोसा जता रहे हैं मगर नीतीश की सार्वजनिक बुराइयां कर रहे हैं। शुक्रवार को एलजेपी ने नीतीश के 7 निश्चय को भी फ्लॉप बता दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 3, 2020 5:53 AM IST / Updated: Oct 03 2020, 03:37 PM IST

पटना। एनडीए (NDA) में सीटों की शेयरिंग का मामला नीतीश कुमार और चिराग पासवान के बीच की प्रतिष्ठा की लड़ाई में फंसकर संवेदनशील स्थिति तक पहुंच चुका है। अमित शाह (Amit Shah) के मैदान में कूदने के बावजूद दिल्ली से लेकर पटना तक पिछले तीन दिनों में मेल मुलाक़ात की तमाम कोशिशें नाकाम होती दिख रही हैं। नीतीश से खार खाए बैठे चिराग झुकने को तैयार नहीं दिख रहे हैं। उनके तेवर से एनडीए के भविष्य को लेकर जबरदस्त सस्पेंस बन चुका है। चिराग आज शाम को दिल्ली में पार्टी संसदीय दल की बैठक भी करने जा रहे हैं। 

कयास हैं कि मीटिंग के बाद चिराग अपने पत्ते खोल देंगे। बीजेपी की लाख कोशिशों और मनुहार के बावजूद एलजेपी (LJP) चीफ मानने को तैयार होते नहीं दिख रहे। वो अभी भी 143 सीटों पर चुनाव लड़ने की जिद पर अड़े हैं। ये वो सीटें हैं जहां बीजेपी (BJP) के उम्मीदवार मैदान में नहीं होंगे। आज LJP संसदीय दल की मीटिंग में प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की बातें भी सामने आ रही हैं। 

PM मोदी से बैर नहीं, पर  नीतीश की खैर नहीं 
हालांकि चिराग (Chirag Paswan) की सारी नाराजगी नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से है। वो बारबार पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में भरोसा जता रहे हैं मगर नीतीश की सार्वजनिक बुराइयां कर रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने नीतीश के सात निश्चय को भी फ्लॉप बताते हुए उसमें भ्रष्टाचार तक के आरोप लगा दिए। इस आरोप के बाद जेडीयू (JDU) की तिलमिलाहट और बढ़ गई है। जिस तरह का तनाव है उसे देखते हुए यह भी कहा जा रहा है कि चिराग के अगले कदम से एनडीए की एकजुटता को भारी नुकसान पहुंच सकता है।  

वायरल हुआ अज्ञात पोस्टर 
इस बीच बिहार में एक अज्ञात पोस्टर से राजनीतिक बेचैनी बढ़ गई है। पोस्टर में नीतीश, चिराग और पीएम मोदी को फीचर किया गया है। इसमें लिखा है -मोदी से कोई बैर नहीं, नीतीश तेरी खैर नहीं। पोस्टर में नीतीश को कुर्सी प्रेमी के रूप में दिखाया गया है। जबकि मोदी के साथ चिराग को बिहार फ़र्स्ट के पैरोकार के रूप में दर्शाया गया है। 

शाह ने दिया था ये प्रस्ताव 
इस हफ्ते अमित शाह ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के आवास पर चिराग के मसले पर कई राउंड मैराथन मीटिंग की थी। एक बैठक में चिराग पासवान भी नड्डा के घर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने शाह से नीतीश की शिकायतें की थीं। शाह की ओर से जो फॉर्मूला दिया गया उसके मुताबिक एलजेपी को विधानसभा की 28 से 36,  विधानपरिषद की 2 और राज्यसभा की एक सीट देने पर सहमति बनी। हालांकि 42 सीटें मांग रहे एलजेपी नेता पसंद की विधानसभा सीटें मिलने पर समझौते के लिए राजी थे। उधर, जेडीयू ने बीजेपी की दर्जनभर सीटों पर इस बार दावा ठोक दिया है। 

चिराग के रवैये पर बीजेपी नेताओं ने क्या कहा? 
दिल्ली से बीजेपी के दोनों प्रभारियों देवेन्द्र फडणवीस और भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) को पटना में नीतीश से बात करने को भेजा गया। लेकिन नीतीश ने चिराग को सभी पसंद की सीटों को देने से साफ मना कर दिया। संभवत: एनडीए में आखिरी पेंच सहयोगी दलों की ओर से पसंद की सीटों पर अटका हुआ है। चिराग के मुद्दे पर समझौते को लेकर पिछले दिनों दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मीटिंग कर चुके बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) की तबियत खराब होने की वजह से समझौते में थोड़ी देरी हो रही है। वो होते तो अब तक बात बन जाती। उधर, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और रविशंकर प्रसाद ने जल्द ही एनडीए में समझौता हो जाने की उम्मीद जताई है। 

यह भी पढ़ें :- 

रामविलास पासवान ने की हैं दो शादियां, बेटे चिराग के अलावा कुनबे में कौन-कौन? 

जब बारिश में दरवाजा पीटती रहीं लालू यादव की बहू ऐश्वर्या, किसी ने नहीं खोला गेट  

बिहार चुनाव की ऐसी ही खबरों के लिए यहां क्लिक करें  

Share this article
click me!