200 मरीजों के साथ अब बिहार में पटना कोरोना का सबसे बड़ा केंद्र, 2600 के पार पहुंचा कुल आंकड़ा

बिहार में कोरोना के सबसे बड़े हॉटस्पॉट रहे मुंगेर में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हालांकि प्रवासी लोगों के आने की वजह से बिहार के कई जिलों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। कुल संख्या 2643 हो गई है। 

Asianet News Hindi | Published : May 25, 2020 9:26 AM IST

पटना। राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आज दिन के पहले अपडेट में कोरोना के 69 नए मरीज मिले। 69 मरीजों के साथ कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2643 हो गई। राज्य में अभी तक कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई है। जबकि 733 मरीजों ने कोरोना को मात देकर जिंदगी की जंग में जीत हासिल की है। पटना अभी भी कोरोना का सबसे बड़ा सेंटर बना हुआ है। यहां कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 200 हो चुकी है। 

दरभंगा में 13, सहरसा में 11 नए मरीज मिले
आज दिन के पहले अपडेट में पॉजिटिव मिले 69 मरीजों में से बेगूसराय में 9, मधुबनी 3, गोपालगंज 3, सारण 2, समस्तीपुर 1, कटिहार 9, खगड़िया 2, दरभंगा 13, सहरसा 11, अररिया 6,  मधेपुरा 1  लखीसराय 1,शेखपुरा 1,  मुंगेर 2 औरंगाबाद में मिले 2 मरीज, भोजपुर, रोहतास में भी एक-एक मरीज मिले हैं। पटना में कुल मरीजों की संख्या 200, रोहतास में 152, बेगूसराय में 150, मुंगेर में 147, मधुबनी में 139, कटिहार में 133, खगड़िया में 121, बक्सर और जहानाबाद में 110-110 मरीजों की संख्या हो चुकी है। इस तरह नौ जिले ऐसे हैं जहां कोरोना के मरीजों की संख्या 100 के पार है। 

मुंगेर में 100 से ज्यादा मरीज हुए फिट
राज्य में एक तरफ जहां कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर कोरोना के मरीजों के ठीक होने के मामले भी बढ़ रहे हैं। लंबे समय तक राज्य में कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट रहे मुंगेर के 105 लोग अभी तक इस खतरनाक बीमारी को मात दे चुके हैं। बीते रविवार को भी मुंगेर के 22 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। मुंगेर से राज्य में कोरोना का पहला मामला सामने आया था। मुंगेर के जमालपुर में एक जमाती से फैले संक्रमण से करीब 90 लोग संक्रमित हुए थे। हालांकि अब जिले में बाहर से आए प्रवासी मजदूर ही पॉजिटिव मिल रहे हैं।  

Share this article
click me!