बिहार के पटना में रहने वालीं दो बहनें 'स्पाइडर मैन' की तरह बिना किसी बाहरी सहारे के 12 फीट ऊंची दीवार पर चढ़ जाती है। उन्होंने अपने इन कारनामों के चलते सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है।
पटना। बिहार के पटना में रहने वालीं दो बहनें 'स्पाइडर मैन' की तरह बिना किसी बाहरी सहारे के 12 फीट ऊंची दीवार पर चढ़ जाती है। उन्होंने अपने इन कारनामों के चलते सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। लोग इन्हें स्पाइडर गर्ल्स (Spider girls) कह रहे हैं।
11 साल की अक्षिता गुप्ता बिना किसी ट्रेनिंग के दीवारों पर चढ़ जाती है। उसकी छोटी बहन 9 साल की कृपिता ने भी इसकी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। अक्षिता और कृपिता ने दावा किया कि वे संगमरमर या ग्रेनाइट की चिकनी दीवार पर भी बिना किसी सहारे के आसानी से चढ़ सकती हैं। वर्चुअल प्रदर्शन में दोनों बहनें बिना किसी सहारे के 12 फीट ऊंचाई तक खंभे पर चढ़ गईं। अक्षिता ने कहा कि जब मेरे माता-पिता काम के लिए बाहर जाते थे तो मुझे दीवारों पर चढ़ने की इच्छा होती थी। अभ्यास के साथ मैंने दीवारों पर तेजी से चढ़ना शुरू कर दिया। जब मेरे माता-पिता ने देखा तो वे हैरान रह गए।
बेटी को दीवार पर चढ़ता देख डर गईं थी मां
अक्षिता ने कहा कि मुझे दीवार पर चढ़ता देख मां डर गईं थीं। उन्होंने मुझे ऐसा करने से मना किया। उन्होंने कहा था कि यह बहुत जोखिम भरा है। इससे चोट लग सकती है, लेकिन मैंने दीवार पर चढ़ना जारी रखा। आज मुझे स्पाइडर मैन की तरह दीवारों पर चढ़ने में खुशी होती है। उम्मीद है कि एक दिन में हिमालय की चोटियों पर भी चढ़ने में कामयाब होऊंगी। कृपिता ने कहा कि उसने अपनी बड़ी बहन अक्षिता को देखकर खंभे पर चढ़ना सीखा।
यह भी पढ़ें- बर्फीलों पहाड़ों के बीच ITBP के जवानों ने खेली कबड्डी, देखें वायरल वीडियो
माता-पिता ने कहा-हमें अपनी बेटियों पर गर्व
अक्षिता और कृपिता के पिता अजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि मुझे अपनी बेटियों की प्रतिभा पर बहुत गर्व है। मुझे उम्मीद है कि वे एक दिन हिमालय की चोटियों पर चढ़ेंगी और खुद को केवल 12 फीट तक सीमित नहीं रखेंगी। बच्चियों की मां संगीता गुप्ता ने कहा कि मुझे कभी-कभी डर लगता था कि कहीं ग्रेनाइट की दीवार पर चढ़ते समय वे गिर न जाएं, लेकिन आज मुझे अपनी बेटियों पर गर्व है। मुझे आशा है कि वे हिमालय की चोटियों पर चढ़ पाएंगी और जल्द ही नए विश्व रिकॉर्ड बनाएंगी।
यह भी पढ़ें- इस कारण कच्चा मांस खाती है ये अमेरिकन स्टार, डेली डाइट में शामिल है जंगली भैंसे का हार्ट और लिवर