पलक झपकते ही दीवार पर चढ़ जाती है स्पाइडर गर्ल्स, हिमालय की चोटियों पर चढ़ने का है सपना

बिहार के पटना में रहने वालीं दो बहनें 'स्पाइडर मैन' की तरह बिना किसी बाहरी सहारे के 12 फीट ऊंची दीवार पर चढ़ जाती है। उन्होंने अपने इन कारनामों के चलते सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2022 8:14 AM IST / Updated: Mar 14 2022, 03:43 PM IST

पटना। बिहार के पटना में रहने वालीं दो बहनें 'स्पाइडर मैन' की तरह बिना किसी बाहरी सहारे के 12 फीट ऊंची दीवार पर चढ़ जाती है। उन्होंने अपने इन कारनामों के चलते सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। लोग इन्हें स्पाइडर गर्ल्स (Spider girls) कह रहे हैं। 

11 साल की अक्षिता गुप्ता बिना किसी ट्रेनिंग के दीवारों पर चढ़ जाती है। उसकी छोटी बहन 9 साल की कृपिता ने भी इसकी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। अक्षिता और कृपिता ने दावा किया कि वे संगमरमर या ग्रेनाइट की चिकनी दीवार पर भी बिना किसी सहारे के आसानी से चढ़ सकती हैं। वर्चुअल प्रदर्शन में दोनों बहनें बिना किसी सहारे के 12 फीट ऊंचाई तक खंभे पर चढ़ गईं। अक्षिता ने कहा कि जब मेरे माता-पिता काम के लिए बाहर जाते थे तो मुझे दीवारों पर चढ़ने की इच्छा होती थी। अभ्यास के साथ मैंने दीवारों पर तेजी से चढ़ना शुरू कर दिया। जब मेरे माता-पिता ने देखा तो वे हैरान रह गए। 

Latest Videos

बेटी को दीवार पर चढ़ता देख डर गईं थी मां
अक्षिता ने कहा कि मुझे दीवार पर चढ़ता देख मां डर गईं थीं। उन्होंने मुझे ऐसा करने से मना किया। उन्होंने कहा था कि यह बहुत जोखिम भरा है। इससे चोट लग सकती है, लेकिन मैंने दीवार पर चढ़ना जारी रखा। आज मुझे स्पाइडर मैन की तरह दीवारों पर चढ़ने में खुशी होती है। उम्मीद है कि एक दिन में हिमालय की चोटियों पर भी चढ़ने में कामयाब होऊंगी। कृपिता ने कहा कि उसने अपनी बड़ी बहन अक्षिता को देखकर खंभे पर चढ़ना सीखा।

यह भी पढ़ें- बर्फीलों पहाड़ों के बीच ITBP के जवानों ने खेली कबड्डी, देखें वायरल वीडियो

माता-पिता ने कहा-हमें अपनी बेटियों पर गर्व
अक्षिता और कृपिता के पिता अजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि मुझे अपनी बेटियों की प्रतिभा पर बहुत गर्व है। मुझे उम्मीद है कि वे एक दिन हिमालय की चोटियों पर चढ़ेंगी और खुद को केवल 12 फीट तक सीमित नहीं रखेंगी। बच्चियों की मां संगीता गुप्ता ने कहा कि मुझे कभी-कभी डर लगता था कि कहीं ग्रेनाइट की दीवार पर चढ़ते समय वे गिर न जाएं, लेकिन आज मुझे अपनी बेटियों पर गर्व है। मुझे आशा है कि वे हिमालय की चोटियों पर चढ़ पाएंगी और जल्द ही नए विश्व रिकॉर्ड बनाएंगी।

यह भी पढ़ें- इस कारण कच्चा मांस खाती है ये अमेरिकन स्टार, डेली डाइट में शामिल है जंगली भैंसे का हार्ट और लिवर

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: Amit Shah ने जारी किया BJP का घोषणा पत्र, किसान-महिलाओं और रोजगार पर फोकस
महिला डॉक्टर ने दबंग अंदाज में मनाई दिवाली, मुसीबत का वीडियो वायरल #Shorts
Congress LIVE: महाराष्ट्र के नागपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रेस वार्ता
कब व्हाइट हाउस में कदम रखेंगे ट्रंप, करेंगे ये काम । Donald Trump । White House
'बबुआ अभी बालिग नहीं...' CM Yogi Adityanath को क्यों सताने लगी मुलायम सिंह यादव की चिंता