बिहार विधान परिषद के सभापति उनकी पत्नी समेत परिवार के 7 सदस्य कोरोना से संक्रमित, मरीजों की संख्या 11 हजार पार

अब तक बिहार के कई राजनेता पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। मंत्री विनोद सिंह, रघुवंश प्रसाद सिंह, विधायक जीवेश मिश्रा और औरंगाबाद से कांग्रेस विधायक आनंद शंकर भी पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि रघुवंश प्रसाद सिंह ने कोरोना को मात दे दी है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

पटना (Bihar)।  बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। खबर है कि उनकी पत्नी व परिवार के कई अन्य सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जाता है कि कुल 7 लोग पॉजिटिव मिले हैं, जबकि परिवार के दूसरे लोगों और दूसरे करीबियों की रिपोर्ट का इंतजार है। परिवार के करीबियों ने बताया कि सभी को पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। बता दें कि पूरे बिहार में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हजार 460 हो गई है। 

Latest Videos

अब तक कई नेता हो चुके हैं पॉजिटिव
अब तक बिहार के कई राजनेता पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। मंत्री विनोद सिंह, रघुवंश प्रसाद सिंह, विधायक जीवेश मिश्रा और औरंगाबाद से कांग्रेस विधायक आनंद शंकर भी पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि रघुवंश प्रसाद सिंह ने कोरोना को मात दे दी है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

आज एक की मौत, 349 नए मिले मरीज
आज फिर एकसाथ 349 नए मरीज मिले हैं, जबकि समस्तीपुर जिले के शिक्षा विभाग के निवर्तमान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की मौत पटना एम्स में हो गई। वे कोरोना पॉजिटिव थे। समस्तीपुर में ही कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पिछले एक महीने से वे पटना में भर्ती थे। उनके मौत की सूचना से शिक्षा विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। जिला प्रशासन ने उनकी मौत की पुष्टि की है। 

पिछले 24 घंटे में 8 मौत, अब तक 88 मरे
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 8 लोगों की मौत हो चुकी है। इस तरह से अब तक कोरोना से कुल 88 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि अब तक जिन लोगों की मौत हुई है वे कई प्रकार की बीमारियों से ग्रसित रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts