बिहार में बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली, अब तक 20 की मौत, पूरे राज्य में हाई अलर्ट

Published : Jul 04, 2020, 02:54 PM ISTUpdated : Jul 04, 2020, 05:51 PM IST
बिहार में बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली, अब तक 20  की मौत, पूरे राज्य में हाई अलर्ट

सार

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में पूरे राज्य में गरज के साथ बारिश एवं ठनका गिरने की संभावना है। इस स्थिति को देखते हुए किसान अपने खेतों की ओर नहीं जायें और आमजन भी घरों से बिना जरूरत के बाहर नहीं निकलें। आइएमडी पटना ने खतरनाक श्रेणी के लिहाज से वज्रपात के लिए बेहद खतरनाक शब्द का इस्तेमाल किया है। विभाग ने लोगों से अपील है कि कोशिश करें कि पक्के व मजबूत मकानों में रहें। 

पटना (Bihar) । बिहार में फिर बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की खबर है। इस दौरान अब तक 20 लोगों के मौत की खबर आ रही है, जबकि कई लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गए है। जिनका उपचार चल रहा है। वही, मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में कई तेज बारिश के बीत आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। बता दें कि वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अपील की है कि जरूरत न हो तो घरों से न निकले। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के निदेशक विवेक सिन्हा के अनुसार ये स्थिति अमूमन रविवार तक रहेगी।

बचाव का उपाय ऐप पर अलर्ट
लोगों को आकाशीय बिजली से बचाने के लिए सरकार ने पिछले साल अगस्त में अर्थ नेटवर्क कंपनी से 4 साल का करार किया था। इस कंपनी ने एक ऐप बनाया है, जिसे से डाउनलोड कर सकते हैं। एंड्रायड मोबाइल उपभोक्ताओं को बिजली गिरने से 30-45 मिनट पहले अलार्म टोन से अलर्ट मिलता है। उन्हीं को अलर्ट मैसेज जा रहा जो बिजली गिरने वाले इलाके में मौजूद हैं और उनके मोबाइल में इंटरनेट नेटवर्क सही ढंग से काम कर रहा है। जीपीएस ऑन रहना जरूरी है।

मौसम विभाग ने घरों से नहीं निकलने की दी है सलाह
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में पूरे राज्य में गरज के साथ बारिश एवं ठनका गिरने की संभावना है। इस स्थिति को देखते हुए किसान अपने खेतों की ओर नहीं जायें और आमजन भी घरों से बिना जरूरत के बाहर नहीं निकलें। आइएमडी पटना ने खतरनाक श्रेणी के लिहाज से वज्रपात के लिए बेहद खतरनाक शब्द का इस्तेमाल किया है। विभाग ने लोगों से अपील है कि कोशिश करें कि पक्के व मजबूत मकानों में रहें। 
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी