बिहार में बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली, अब तक 20 की मौत, पूरे राज्य में हाई अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में पूरे राज्य में गरज के साथ बारिश एवं ठनका गिरने की संभावना है। इस स्थिति को देखते हुए किसान अपने खेतों की ओर नहीं जायें और आमजन भी घरों से बिना जरूरत के बाहर नहीं निकलें। आइएमडी पटना ने खतरनाक श्रेणी के लिहाज से वज्रपात के लिए बेहद खतरनाक शब्द का इस्तेमाल किया है। विभाग ने लोगों से अपील है कि कोशिश करें कि पक्के व मजबूत मकानों में रहें। 

पटना (Bihar) । बिहार में फिर बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की खबर है। इस दौरान अब तक 20 लोगों के मौत की खबर आ रही है, जबकि कई लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गए है। जिनका उपचार चल रहा है। वही, मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में कई तेज बारिश के बीत आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। बता दें कि वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अपील की है कि जरूरत न हो तो घरों से न निकले। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के निदेशक विवेक सिन्हा के अनुसार ये स्थिति अमूमन रविवार तक रहेगी।

बचाव का उपाय ऐप पर अलर्ट
लोगों को आकाशीय बिजली से बचाने के लिए सरकार ने पिछले साल अगस्त में अर्थ नेटवर्क कंपनी से 4 साल का करार किया था। इस कंपनी ने एक ऐप बनाया है, जिसे से डाउनलोड कर सकते हैं। एंड्रायड मोबाइल उपभोक्ताओं को बिजली गिरने से 30-45 मिनट पहले अलार्म टोन से अलर्ट मिलता है। उन्हीं को अलर्ट मैसेज जा रहा जो बिजली गिरने वाले इलाके में मौजूद हैं और उनके मोबाइल में इंटरनेट नेटवर्क सही ढंग से काम कर रहा है। जीपीएस ऑन रहना जरूरी है।

Latest Videos

मौसम विभाग ने घरों से नहीं निकलने की दी है सलाह
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में पूरे राज्य में गरज के साथ बारिश एवं ठनका गिरने की संभावना है। इस स्थिति को देखते हुए किसान अपने खेतों की ओर नहीं जायें और आमजन भी घरों से बिना जरूरत के बाहर नहीं निकलें। आइएमडी पटना ने खतरनाक श्रेणी के लिहाज से वज्रपात के लिए बेहद खतरनाक शब्द का इस्तेमाल किया है। विभाग ने लोगों से अपील है कि कोशिश करें कि पक्के व मजबूत मकानों में रहें। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार