भयंकर शादियांः स्टेज पर दुल्हन पहुंच तो गई, कुछ ही सेकेंड में दूल्हे को दिखा दी उसकी औकात

Published : Jun 20, 2022, 09:00 AM IST
भयंकर शादियांः स्टेज पर दुल्हन पहुंच तो गई, कुछ ही सेकेंड में दूल्हे को दिखा दी उसकी औकात

सार

शादी टूटने की वजह वैसे तो दूल्हा-दुल्हन के बीच मनमुटाव, दहेज की मांग या फिर लड़का-लड़की में किसी न किसी कमी को माना जाता है, लेकिन कई बार इसकी वजह कुछ अलग ही होती है। ऐसा ही कुछ सालभर पहले बिहार के मोतिहारी जिले के एक गांव में हुआ। 

Tragic Wedding: शादी का रिश्ता वैसे तो जन्म-जन्मांतर का होता है, लेकिन कई बार ये रिश्ता अंजाम तक पहुंचने से पहले ही टूट जाता है। शादी टूटने की वजह वैसे तो दूल्हा-दुल्हन के बीच मनमुटाव, दहेज की मांग या फिर लड़का-लड़की में किसी न किसी कमी को माना जाता है, लेकिन कई बार इसकी वजह कुछ अलग ही होती है। Asianet News ने शादियों को लेकर एक सीरीज 'भयंकर शादियां' शुरू की है। इसमें हम उन शादियों के बारे में बात करेंगे, जिनका अंजाम बेहद बुरा या फिर चौंकाने वाला रहा। इस सीरीज की 15वीं कड़ी में सालभर पहले बिहार के मोतिहारी जिले के एक गांव में हुए ऐसे ही केस के बारे में बता रहे हैं। 

बरात पहुंचते ही बरातियों का हुआ जोरदार स्वागत : 
बिहार के मोतिहारी जिले की एक बेटी की शादी पास के ही गांव के लड़के से तय हुई थी। शादी वाले दिन बरात धूमधाम से दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची। सभी बराती डीजे की धुन पर नाचते-गाते लड़की के घर आए। यहां लड़की के पिता और कुछ रिश्तेदारों ने मिलकर सभी बरातियों और दूल्हे का जमकर स्वागत किया। 

बरात के रुकने का इंतजाम धर्मशाला में : 
बरात के रुकने का पूरा इंतजाम पास की ही एक धर्मशाला में किया गया था। सभी बराती वहां पहुंचे, जहां पहले से ही लोग उनकी सेवा में तैयार खड़े थे। थके-हारे बरातियों ने धर्मशाला में पहले तो जमकर नाश्ता किया। इसके बाद जयमाला के लिए तैयार होने लगे। इसी बीच, लड़की के घर से भी जयमाला का संदेश लेकर एक शख्स वहां पहुंचा। 

जयमाला के लिए खुशी-खुशी चला दूल्हा और बराती : 
चाय-नाशता के बाद दूल्हा और बराती जयमाला के लिए लड़की के घर की तरफ चल दिए। एक बार फिर बराती नाचते-गाते हुए लड़की के घर के सामने लगे पंडाल में पहुंचे। कुछ ही देर में दूल्हा स्टेज पर पहुंच गया। इसके बाद वह दुल्हन का इंतजार करने लगा। थोड़ी देर में दुल्हन को उसकी सहेलियां धीरे-धीरे स्टेज की तरफ लाती हुई नजर आईं। 

जयमाला के बीच दुल्हन ने पंडित को टोका : 
दुल्हन आहिस्ता-आहिस्ता स्टेज पर पहुंचीं। इसके बाद पंडित जी ने दूल्हा-दुल्हन से एक-दूसरे को जयमाला पहनाने की बात कहते हुए मंत्र पढ़ने शुरू किए। पंडित जी ने अभी मंत्र शुरू ही किए थे कि दुल्हन ने उन्हें बीच में ही रोक दिया। दुल्हन की इस हरकत से ना सिर्फ पंडित बल्कि वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए कि आखिर हुआ क्या है?

दुल्हन का फैसला सुन उड़े दूल्हे के होश : 
इसके बाद दुल्हन ने दूल्हे की तरफ इशारा करते हुए कहा कि मुझे इनसे शादी नहीं करनी है। दरअसल, दुल्हन को दूल्हे का सांवला रंग पसंद नहीं था। दुल्हन के इस फैसले को सुनकर दूल्हे के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगीं। वहीं दोनों पक्ष के लोग समझ नहीं पा रहे थे कि अब करें तो क्या? कुछ देर बाद सन्नाटा टूटा और लड़की के पिता ने बेटी को समझाने की कोशिश की। 

रातभर चलती रही मनाने की कोशिश लेकिन..
पिता के लाख समझाने के बाद भी दुल्हन शादी के लिए तैयार नहीं थी। इसके बाद दूल्हे के पिता और बरातियों ने भी दुल्हन को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो एक न मानी। सुबह तक दुल्हन को समझाने की कोशिश जारी रही, लेकिन वो टस से मस न हुई। बाद में बिना दुल्हन के ही बरात उल्टे पांव लौट गई। 

ये भी देखें : 

भयंकर शादियांः सिर्फ एक सवाल और दुल्हन ने दिखा दी दूल्हे राजा को औकात
भयंकर शादियांः फेरे लेते वक्त खुल गई दूल्हे की शर्मिंदा करने वाली असलियत, हंसने लगीं दुल्हन की सहेलियां

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी