आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव कुछ दिन पहले ही झारखंड के बिरसा मुंडा जेल से जमानत पर बाहर आए हैं। हाइकोर्ट से उन्हें जमानत मिली थी, जो उनके लिए राहत भरी खबर बताई जा रही थी। बता दें कि चारा घोटाले में लालू यादव 42 महीने की सजा काट चुके हैं।
पटना : बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ( Lalu Prasad Yadav) एक बार फिर मुश्किलों में दिखाई दे रहे हैं। चारा घोटाले में जमानत मिलने के बाद लालू को थोड़ी राहत जरूर मिली थी कि उनके ठिकानों पर CBI ने रेड डाल दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छापेमारी की कार्रवाई भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में की जा रही है। जांच एजेंसी की एक टीम उनकी पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Rabri Devi) के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर सुबह से ही छापेमारी कर रही है।
करप्शन से जुड़ा है केस
जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक लालू यादव और उनकी बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) के खिलाफ एक नया केस दर्ज किया गया है। सीबीआई की यह दबिश 'जॉब के लिए जमीन' से जुड़े मामले को लेकर हुई है। शिकायत मिली है कि जब लालू रेल मंत्री थे तब नौकरी दिलवाने के बदले जमीन और प्लॉट लिए गए थे। बिहार और दिल्ली स्थित लालू यादव, राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के ठिकानों पर यह छापेमारी चल रही है।
कुछ दिन पहले ही मिली है जमानत
बता दें कि कुछ दिन पहले ही लालू यादव को चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा ट्रेजरी मामले में हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। यह उनके लिए काफी राहत की खबर मानी जा रही थी। उनकी पार्टी में भी इन दिनों कुछ ठीक न होने की खबर आ रही है। ऐसे में सीबीआई की ये कार्रवाई उनके और परिवार के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। फिलहाल अभी सीबीआई की जांच चल रही है। इसके बाद ही कुछ भी सामने आएगा।
क्या है डोरंडा कोषागार मामला
बता दें कि जिस डोरंडा केस मामले में लालू जमानत पर हैं, उसमें 1990 से 1995 के बीच डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपए की निकासी की गई थी। करीब 27 साल बाद इसी साल फरवरी में इस मामले में लालू यादव को दोषी पाया गया। उन्हें पांच साल की सजा हुई है। अलग-अलग कोषागार से निकासी मामले में 53 केस दर्ज किए गए थे। 53 मामलों में से डोरंडा कोषागार का मामला सबसे बड़ा था। इस मामले में 170 आरोपी थे, जिसमें से 55 की मौत हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें-बिहार की सियासत में खेला होबे: नीतीश कुमार ने लालू परिवार को दावत पर बुलाया, क्या है CM के रिर्टन गिफ्ट के राज
इसे भी पढ़ें-लालू यादव को राहत नहीं: जमानत याचिका पर सुनवाई 22 अप्रैल तक टली, CBI को जवाब देने झारखंड हाईकोर्ट ने दी मोहलत