Bihar: खनन मंत्री के OSD के ठिकानों पर विजलेंस की रेड, महिला मित्र के घर नकदी और अरबों की संपत्ति के पेपर मिले

बिहार (Bihar) के खनन मंत्री जनक राम (Mines Minister Janak Ram) के ओएसडी के घर पर स्पेशल विजलेंस यूनिट (Special Vigilance Unit) ने छापा मारा है। एसवीयू (SUV) की टीमों ने ओएसडी, उनके भाई और एक महिला के ठिकानों पर रेड मारी है। शुक्रवार सुबह ही पटना, अररिया और कटिहार स्थित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।
 

पटना। बिहार सरकार (Bihar) में बीजेपी कोटे से खनन मंत्री जनक राम (Mines Minister Janak Ram) के OSD मृत्युंजय कुमार (Mrityunjay Kumar) के तीन ठिकानों पर शुक्रवार की सुबह एक साथ छापेमारी की गई। ये रेड विजिलेंस विभाग की स्पेशल टीम (Special Vigilance Unit) ने की है और पटना (Patna), कटिहार (Katihar) और अररिया (Araria) में मृत्युंजय, उनके भाई धनंजय और रत्ना चटर्जी (Ratna Chatterjee) के ठिकानों पर सर्चिंग की जा रही है। बताया गया कि OSD की महिला मित्र रत्ना के घर में लाखों रुपए का कैश बरामद किया गया है।

दरअसल, बिहार के एसयूवी विभाग के निशाने पर इन दिनों कई बड़े चेहरे हैं। निगरानी विभाग के पास अवैध बालू खनन को बड़े घालमेल की सूचना थी। इस पर बड़ी कार्रवाई शुरू की गई। शुक्रवार सुबह प्रदेश में तीनों जिलों में विजिलेंस डिपार्टमेंट की स्पेशल टीम ने एक साथ रेड डाली। निगरानी विभाग की एक चिट्ठी के मुताबिक पटना, कटिहार और अररिया में एक साथ रेड डाली गई। एसवीयू (SVU) के अपर महानिदेशक नैय्यर हसनैन खान (Nayyar Hasnain Khan) के मुताबिक, मृत्युंजय, धनंजय (Dhananjay Kumar) और रत्ना के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज भी किया गया है। इस संबंध में विजिलेंस की कोर्ट ने तीनों के ठिकानों के लिए सर्च वारंट जारी किया है।

Latest Videos

अब तक ये बरामद हुआ...
स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने अररिया में OSD की महिला मित्र रत्ना चटर्जी के घर से टीम ने 15 लाख रुपए कैश बरामद किया है। यही नहीं, बैंक अकाउंट से बड़े तौर लेन-देन के सबूत मिले हैं। इसके अलावा, दिल्ली से पश्चिम बंगाल तक अरबों रुपए की संपत्ति के कागजात भी मिले हैं। सूत्रों की मानें तो OSD के भाई धनंजय कुमार ने रत्ना चटर्जी के खाते से बड़े ट्रांजेक्शन भी किए हैं, इसके सबूत मिलने की बात सामने आ रही है। बता दें कि ओएसडी मृत्युंजय कुमार बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं।

एक दिन पहले मंत्री का भाजपा में ओहदा बढ़ा
ये भी दिलचस्प है कि मंत्री जनक राम को एक दिन पहले गुरुवार को ही बिहार भाजपा में कोर कमेटी और चुनाव समिति का सदस्य बनाया गया। दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह उनके OSD के ठिकानों पर एक साथ रेड पड़ी। आरोप है कि तीनों ने मिलकर खूब कमाई की है। इस संबंध में शिकायत की पुष्टि के बाद छापेमार कार्रवाई की गई।

3 दिन पहले CDPO के ठिकानों पर रेड
23 नवंबर को SVU ने भ्रष्टाचार के आरोप में पटना के धनरुआ की CDPO ज्योति कुमारी के ठिकानों पर छापेमारी की थी। स्पेशल टीम ने बड़े स्तर पर ज्योति की चल-अचल संपत्ति का खुलासा किया था। इनके खिलाफ भी FIR दर्ज की गई थी। 

मध्य प्रदेश के Digiana Media ग्रुप पर इनकम टैक्स की रेड, 50 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ छापेमारी

कांग्रेस नेताओं पर चोरों का साया: कमलनाथ लेते रहे बैठक और चोर ने दिखाई हाथ की सफाई, किसी को भनक तक नहीं

SDM प्रिया वर्मा ने DSP के साथ की शादी, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, कभी CM शिवराज ने इस बात पर दी थी चेतावनी

MP: नरोत्तम मिश्रा बोले- ‘रामधुन पर फतवा ना जारी कर दें सोनिया’, दिग्विजय ने ऐसे दिया करारा जवाब

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts