एसएसपी के बॉडीगार्ड ने किया सुसाइड, खुद की शादी के लिए 7 दिन से मांग रहा था छुट्टी

गार्ड चिंटू ने सुसाइड क्यों की इसकी पुलिस की ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी जा सकी है। लेकिन, चिंटू से जुड़े लोगों की मानें तो वो अपनी शादी के लिए छुट्टी न मिलने से परेशान था। 24 जून को उसकी शादी होने वाली थी। उसने छुट्टी के लिए आवेदन दिया था। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 16, 2020 9:13 AM IST / Updated: Jun 18 2020, 09:56 AM IST

पटना (Bihar) । खुद की शादी के लिए छुट्टी न मिलने से नाराज दरभंगा के एसएसपी बाबू राम के बॉडीगार्ड चिंटू पासवान (21) ने आज सुसाइड कर ली। उसने राइफल से अपने गर्दन में तीन गोली मार ली। यह घटना एसएसपी आवास की बताई जा रही है। पुलिसकर्मियों ने खून बहना रोककर चिंटू को बचाने की कोशिश की, लेकिन वे कामयाब न हो सके। चिंटू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि वो एक सप्ताह से छुट्टी के लिए गुहार लगा रहा था।

Latest Videos

24 जून को होनी थी शादी
गार्ड चिंटू ने सुसाइड क्यों की इसकी पुलिस की ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी जा सकी है। लेकिन, चिंटू से जुड़े लोगों की मानें तो वो अपनी शादी के लिए छुट्टी न मिलने से परेशान था। 24 जून को उसकी शादी होने वाली थी। उसने छुट्टी के लिए आवेदन दिया था।

 आइसोलेशन में है एसएसपी
एसएसपी बाबूराम कोरोना संक्रमण के चलते आइसोलेशन में हैं। उनकी जगह एसपी सिटी योगेंद्र कुमार एसएसपी का चार्ज संभाल रहे हैं। चिंटू की आत्महत्या के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। अब चिंटू के छुट्टी वाले आवेदन की तलाश हो रही है। चिंटू एक सप्ताह से छुट्टी के लिए गुहार लगा रहा था।

पुलिस में भर्ती हुए नहीं हुए थे दो साल
गार्ड चिंटू अरवल जिले के बंसी थाना क्षेत्र के माली गांव का रहने वाला था। उनके पिता का नाम रामचंद्र पासवान है। 31 जुलाई 2018 को उसकी ज्वाइनिंग हुई थी। घटना की सूचना चिंटू के परिजन को दे दी गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व