दिल्ली में तेजस्वी यादव की शादी, पटना समेत बिहार में RJD कार्यकर्ताओं ने यूं मनाया जश्न और बांटे लड्डू

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) गुरुवार को दिल्ली में अपनी पुरानी दोस्त रेचल (Rachel) के साथ सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए। इधर, पटना समेत बिहार में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया और पटाखे फोड़े। एक-दूसरे को लड्डू खिलाए।

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) गुरुवार को दिल्ली में अपनी पुरानी दोस्त रेचल (Rachel) के साथ सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए। इधर, पटना समेत बिहार में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया और पटाखे फोड़े। एक-दूसरे को लड्डू खिलाए। ये सभी लोग अपने नेता तेजस्वी यादव की शादी होने से बेहद खुश नजर आ रहे थे।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि भी इस मांगलिक मौके पर भले दिल्ली नहीं गए, लेकिन पटना में जश्न में शामिल रहे। उन्होंने पत्रकारों से तेजस्वी की शादी को लेकर बात की और कहा कि तेजस्वी ने मिसाल कायम की है। उन्होंने युवाओं को राह दिखाई है और संस्कृति का पाठ पढ़ाया। नौजवानों को परिवार को साथ लेकर चलने की राह दिखाई है। सिंह ने तेजस्वी की तारीफ की और कहा कि शादी दिखावे की चीज नहीं है, यह साथ निभाने की प्रतिज्ञा है। तेजस्वी ने अपने मित्र से शादी की है और माता-पिता से आशीर्वाद लेकर की है। यही हमारी संस्कृति है। राजद के चुनाव चिह्न् लालटेन का जिक्र करते हुए कहा कि यह रोशनी का प्रतीक ही नहीं रोशनी दिखाता भी है।

Latest Videos

एक दिन पहले तेजस्वी बताकर दिल्ली गए थे: जगदानंद
एक प्रश्न के जवाब में जगदानंद ने कहा कि तेजस्वी यहां से जाने के पहले ही बताया था कि 9 दिसंबर को शादी है। एक दिन पहले आप लोगों को पता चला तो तूफान खड़ा कर दिया गया। अगर पहले से पता चलता तो पता नहीं क्या होता। हर जानकारी समय पर दी जाती है। समय से पहले कोई जानकारी नहीं दी जाती है।

तेजस्वी ने बचपन की दोस्त से शादी की
बता दें कि तेजस्वी यादव ने ये शादी अपनी बहन मीसा भारती के घर दिल्ली के साकेत स्थित सैनिक फार्म में की है। इस शादी को बहुत ही गोपनीय रखा गया था। समारोह में तेजस्वी की सातों बहन और उनके पति और सिर्फ परिवार के सदस्य ही मौजूद थे। अन्य लोगों को आमंत्रित नहीं किया गया था। यहां तक कि आरजेडी के बड़े नेताओं को भी निमंत्रण नहीं दिया गया। तेजस्वी यादव की दुल्हन का नाम अलेक्सिस उर्फ राजश्री ईसाई धर्म से हैं। लालू परिवार ने नई दुल्हन का नाम रेचल रखा है। उनका परिवार हरियाणा का रहने वाला है। फिलहाल, उनका परिवार दिल्ली में ही रहता है। राजश्री तेजस्वी की बचपन की मित्र बतायी जा रही हैं। दोनों दिल्ली में DPS में साथ में पढ़े थे।

Tejashwi Yadav ने नहीं दिया शादी का न्योता, चाचा Nitish Kumar ने कुछ यूं दी बधाई

Tejaswi Yadav Marriage: एक डोरी से बंधे तेजस्वी और रेचल, लालू परिवार ने अपनी नई बहू का रखा ये नया नाम

Tejaswi Yadav Marriage: भाई तेजस्वी की शादी में नहीं पहुंच पाईं बहन रोहिणी, तस्वीर शेयर कर यूं दिया आशीर्वाद

Tejashwi Yadav Wedding: लाल जोड़े में दुल्हन, गोल्डन शेरवानी में तेजस्वी, अखिलेश यादव पत्नी के साथ पहुंचे

तेज प्रताप से पूछा Tejashwi Yadav की दुल्हन का नाम, तो चिढ़ गए..बोले-जेठ हूं छोटी बहू का नाम नहीं ले सकता हूं

ट्रैफिक जाम में फंसे तेजप्रताप, उधर Tejashwi Yadav ने पहना दी सगाई वाली अंगूठी, बीच सड़क गुस्सा हो गए बड़े भाई

Tejashwi Yadav ने 7 साल पुरानी दोस्त के गले में डाली जयमाला, देखें सगाई की Latest Photos, शाम को लेंगे 7 फेरे

तेजस्वी ने 44 हजार रिश्ते ठुकराए, क्योंकि हरियाणा की छोरी पर अटका रहा दिल..जानिए दोनों की लव केमिस्ट्री..

लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी पक्की, कल दिल्ली में सगाई, जानें कौन है दुल्हनियां

तेजस्वी यादव बनने जा रहे दूल्हा, जानें लालू की सभी बेटियों का किनसे हुआ है ब्याह, कोई पायलट तो कोई है राजनेता

सामने आई तेजस्वी की होने वाली दुल्हनिया की तस्वीर, लालू यादव के दोस्त की भतीजी बनने जा रही उनकी बहू!

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit