पति से अधिक जमीन से प्यार, बोलीं- जबतक जमीन नहीं खरीदोगे तबतक साथ नहीं रहूंगी

मामला बिहार के रोहतास जिले का है। बिहार महिला आयोग में इस मामले में शिकायत की गई है। पीड़ित पति छतीसगढ़ में पोस्ट मास्टर है। जबकि उसकी पत्नी मायके में रहती है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 27, 2020 8:34 AM IST

पटना। बिहार महिला आयोग में एक अजीब केस आया है। आठ महीने पहले शादी के बंधन में बंधन वाले दंपती से जुड़े इस केस में पति ने आरोप लगया है कि उसकी पत्नी मुझसे ज्यादा जमीन को प्यार करती है। पति का आरोप है कि पत्नी जमीन के कारण मेरे साथ नहीं रहती। उसका कहना है कि जबतक मकान नहीं बनवाओ तबतक साथ नहीं रहूंगी। इस पारिवारिक हाई वोल्टेड ड्रामे को देख महिला आयोग के अधिकारी भी हैरान दिखे। मामला रोहतास जिले के अलीपुर थाना क्षेत्र का है। 

मायके की संपत्ति हड़पना चाहते हैः पत्नी 
अलीपुर निवासी एक युवक छतीसगढ़ के जगदलपुर में पोस्ट मास्टर की नौकरी कर रहा है। उसकी आठ महीने पहले शादी हुई है। लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद पत्नी मायके वापस लौट गई और अब पति के साथ जाने को तैयार नहीं है। पत्नी ने पति और ससुरालवालों पर मायके की संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया है। जबकि पति का कहना है कि मैं अपनी ससुराल की संपत्ति का एक भी पैसा नहीं लूंगा। इसके लिए मैं आयोग को ब्रॉड भी भरकर दे सकता हूं। लेकिन मेरी पत्नी को मेरे साथ रहना होगा। 

Latest Videos

पति-पत्नी में नहीं हो रही बातचीत
शिकायत मिलने के बाद फिलहाल बिहार महिला आयोग ने दम्पती को आपसी समझौते का एक मौका दिया है और मार्च में बुलाया है। महिला आयोग की अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी ने बताया फिलहाल हमलोगों ने दोनों परिवार वालों को दम्पती के बीच बातचीत करवाने को कहा है ताकि आपसी तालमेल बने। शादी के कुछ ही महीने बाद से ही पति-पत्नी में बातचीत बंद है। पति ने आयोग से पत्नी का नंबर उपलब्ध कराने की भी मांग की है।

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों वापस लौटाई फाइल