
मुंबई। कुछ दिनों पहले अजय देवगन (Ajay Devgn) का नया लुक इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ था। इसमें अजय देवगन माथे पर तिलक और गले में रुद्राक्ष की माला डाले नजर आए थे। अजय देवगन को इस तरह देखकर फैंस को लगा था कि ये किसी फिल्म के लिए उनका लुक होगा। हालांकि, अजय के इस लुक के पीछे की वजह अब जाकर सामने आई है। बुधवार को अजय देवगन ने केरल स्थित सबरीमाला (Sabarimala) स्थित भगवान अयप्पा (Lord Ayyappa) स्वामी के दर्शन किए।
इसके लिए अजय देवगन ने 41 दिनों की कठिन साधना और व्रत रखा। इस दौरान उन्होंने न तो नाखून काटे और ना ही दाढ़ी बनवाई। अजय देवगन सिर पर इरुमूड़ी केत्तु लेकर सन्निधानम सबरीमाला (Sabarimala Temple) पहुंचे। अजय देवगन का सबरीमला मंदिर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो काले कपड़े और मास्क लगाए मंदिर जाते दिख रहे हैं। अजय देवगन ने मंदिर के अनुष्ठानों और नियमों का एक महीने तक पालन किया। काले कपड़े पहने, सिर पर अरुमुदी केत्तु लिए अजय देवगन ने दूसरे श्रद्धालुओं के साथ ही मंदिर में पूजा-पाठ की। देवस्व बोर्ड के अधिकारियों ने उन्हें शॉल भी भेंट की।
41 दिन की कठिन तपस्या :
मंदिर की वेबसाइट के मुताबिक, सबरीमाला की तीर्थयात्रा इंद्रियों की परीक्षा के लिए है। तीर्थयात्रा के विधिवत संपन्न होने के लिए तीर्थयात्रियों से एक साधारण पवित्र जीवन जीने की उम्मीद की जाती है, जिसे ‘वृथम’ कहा जाता है। हर साल सबरीमाला मंदिर श्रद्धालुओं के लिए नवंबर से जनवरी के बीच खोला जाता है। इसके लिए भक्तों को 41 दिनों तक व्रत, साधना, संन्यासी जीवन जीने के साथ कई कठिन नियमों का पालन करना होता है। बता दें कि 800 साल पुराना यह मंदिर चारों ओर पहाड़ियों से घिरा हुआ है।
इन फिल्मों में दिखेंगे अजय देवगन :
बता दें कि अजय देवगन जल्द ही साउथ की फिल्म RRR में नजर आने वाले हैं। हालांकि, इस फिल्म में उनका ज्यादा बड़ा रोल नहीं है। इसके बाद वो ‘कैथी’ (Kaithi) के हिंदी रीमेक में दिखेंगे। इस फिल्म का हिंदी टाइटल ‘भोला’ है। ‘भोला’ का पहला शेड्यूल मुंबई में शूट किया जाएगा।
ये भी पढ़ें :
Lohri 2022: Katrina Kaif-Vicky Kaushal से Varun Dhawan-Natasha Dalal तक, पहली लोहड़ी मना रहे ये सेलेब्स
समुंदर में मछलियों के बीच गोता लगाती दिखी Sunny Leone, कभी झूला झुलते तो कभी इस तरह मचे करती आई नजर
Ashmit Patel Birthday: धो चुका इस एक्ट्रेस के अंडरगारमेंट्स, कंट्रोवर्सी किंग के नाम से है फेमस
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।