
मुंबई. देशभर में लोहड़ी (Lohri 2022) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोहड़ी साल 2022 का पहला त्योहार है। लोहड़ी को पंजाब, हरियाणा और देश के विभिन्न हिस्सों में पर्व को विशेष रूप से मनाया जाता है। संस्कृति और उल्लास के इस पर्व लोहड़ी पर बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने फैंस को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। ज्यादातर सेलेब्स ने इंस्टाग्राम और ट्विटर के जरिए फैन्स को बधाई देते हुए मैसेज लिखा। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा- लोहड़ी की आग आपकी जिंदगी में फैली उदासी को जला दे और आपकी लाइफ खुशियों से भर दे। आप सबको लोहड़ी की शुभकामनाएं। अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) ने ट्वीट कर लिखा- मूंगफली की खूशबू आते ही गुड़ की मिठास, मकके की रोटी और सरसो का साग, दिल से सभी को लोहड़ी की बधाई। इसी तरह अन्य सेलेब्स ने भी लोहड़ी की बधाई दी।
अमिताभ बच्चन ने भी दी बधाई
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने लोहड़ी को मौके पर सभी बधाई दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर लिखा- हैप्पी लोहड़ी, सुख, शांति और सुरक्षा बनी रहे। ईशा देओल ( Esha Deol) ने भी ट्वीट कर सभी को लोहड़ी की बधाई दी। उन्होंने तिल के चिक्की और ढोल की फोटो शेयर कर लिखा- सभी को लोहड़ी की ढेर सारी शुभकामनाएं। इसी तरह पूजा बत्रा, रकुलप्रीत सिंह, अर्जुन रामपाल, रणवीर शौरी, विक्की कौशल, तापसी पन्नू सहित कई सेलेब्स ने फैन्स को लोहड़ी की बधाई दी।
शिल्पा शेट्टी-कंगना रनोट ने शेयर की फोटो
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने इंस्टाग्राम के जरिए सभी को लोहड़ी की बधाई दी। उन्होंने लिखा- भगवान करें लोहड़ी की आग आपकी चिंताओं और स्ट्रेस को जला दे। सभी को बधाई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने इंस्टाग्राम पर लिखा- हैप्पी लोहड़ी। डायरेक्टर अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor) ने बधाई देते हुए लिखा- लोहड़ी की आग में दहन हो सारे गम खुशियां आएँ आपके जीवन में हर दम #HappyLohri. सोनल चौहान (Sonal Chauhan) ने सभी को बधाई देते हुए लिखा- तेतेरी किस्मत दा लिखा तेरे तो कोई खो नई सकड़ा। जे उस दी मेहर होवे ते तेनु ओ वी मिल जाए जो तेरा नई सकदा। लोहड़ी मुबारक।
समुंदर में मछलियों के बीच गोता लगाती दिखी Sunny Leone, कभी झूला झुलते तो कभी इस तरह मचे करती आई नजर
Ashmit Patel Birthday: धो चुका इस एक्ट्रेस के अंडरगारमेंट्स, कंट्रोवर्सी किंग के नाम से है फेमस
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।