
मुंबई. बॉलीवुड में अभी भी शादियों का सिलसिला थमा नहीं है। कैटरीना कैफ(Katrina Kaif)-विक्की कौशल (Vicky Kushal) की शादी के बाद अब मौनी रॉय (Mouni Roy) शादी के बंधन में बंधने जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें को वे अपने ब्वॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) से करने जा रही है। खबर की मानें तो शादी की तैयारियां भी पूरी हो गई हैं। वेन्यू से लेकर मेहमानों की लिस्ट तक, सब कुछ फाइनल हो चुका है। आपको बता दें कि मौनी पहले दुबई में शादी करने वाली थी लेकिन अब प्लान में चेंज हो गया है। अब वे 27 जनवरी को गोवा में 7 फेरे लेंगी। सामने आ रही जानकारी के हिसाब से गोवा में एक फाइव स्टार रिजॉर्ट बुक किया गया और मेहमानों को भी न्यौता भेजना शुरू हो गया है। शादी के बाद 28 जनवरी को डांस पार्टी का आयोजन किया जाएगा, जहां दूल्हा-दुल्हन अपने दोस्तों और परिवार के साथ जश्न मनाएंगेष बात मेहमानों की करें तो मौनी और सूरज की शादी में फिल्ममेकर करन जौहर, एकता कपूर, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और टीवी आशका गोराडिया शामिल हो सकते हैं।
शादी से पहले हल्दी-संगीत सेरेमनी
शादी से पहले हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी होगी। कहा तो ये भी जा रहा है कि मौनी और सूरज डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले थे। कपल ने शादी के लिए दुबई चुना था। लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। कोरोना को देखते हुए शादी अब गोवा में ही होगी। शादी के बाद मौनी अपने होमटाउन कूचबिहार में ग्रैंड रिसेप्शन देंगी, जिसमें उनके करीबी और रिश्तेदार शामिल होंगे। मौनी राय के होने वाले पति सूरज नांबियार एक बैंकर हैं और वो दुबई में रहते हैं। फिलहाल मौनी रॉय की तरफ से शादी को लेकर अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
अक्षय कुमार के साथ काम कर चुकीं मौनी
मौनी रॉय ने पॉपुलल टीवी शो 'देवों के देव महादेव' में सती का रोल प्ले किया था। मौनी ने ने 2018 में आई फिल्म गोल्ड में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पत्नी का किरदार निभाया था। मौनी रॉय हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो 'बैठे बैठे' में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस नेहा धूपिया के पति अंगद बेदी भी दिखे थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी काम कर रहे हैं।
- बंगाली परिवार में जन्मी मौनी ने अपनी पढ़ाई सेंट्रल स्कूल से पूरी की और उसके बाद उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की। लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में छोड़कर एक्टिंग करने लगी और फिल्मों में अपना हाथ अजमाने के लिए मुंबई पहुंच गई। 2007 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी से की। इसके बाद उन्होंने कुछ और शोज में काम किया।
ये भी पढ़ें
Ashmit Patel Birthday: धो चुका इस एक्ट्रेस के अंडरगारमेंट्स, कंट्रोवर्सी किंग के नाम से है फेमस
Arun Govil Birthday: एक गलत आदत के कारण छीन लिया गया था राम का रोल, फिर यूं बदली थी किस्मत
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।