काम आया अक्षय कुमार का माइंड गेम, Cuttputlli ने रिलीज से पहले ही कमा डाले इतने करोड़

Published : Aug 30, 2022, 01:21 PM IST
काम आया अक्षय कुमार का माइंड गेम, Cuttputlli ने रिलीज से पहले ही कमा डाले इतने करोड़

सार

अक्षय कुमार की फिल्म कटपुतली 2 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टर पर रिलीज हो रही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि लगातार फ्लॉप फिल्में देने वाले अक्षय की इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही करोड़ों रुपए कमा लिए है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ऐसा माइंड खेला और अपनी फिल्म कटपुतली (Cuttputlli) की रिलीज से पहले ही करोड़ों रुपए कमा लिए। दरअसल, बॉक्स ऑफिस पर फेल होने के बाद अक्षय ने फिल्म कटपुतली को सिनेमाघरों में रिलीज करने की बजाए ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया और इससे उन्हें फायदा भी हुआ। बता दें कि फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी हॉट स्टार पर 2 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म के राइट्स मेकर्स ने डिज्नी हॉट स्टार को 125 करोड़ रुपए में बेचे है। इस डील से मेकर्स को अच्छा खासा मुनाफा हुआ है। बता दें कि फिल्म में अक्षय के साथ रकुल प्रीत सिंह और सरगुन मेहता लीड रोल प्ले कर रही है। डायरेक्टर रंजीत तिवारी की यह फिल्म एक सायकॉलोजिकल थ्रिलर है। 


अक्षय कुमार की लगातार 3 फिल्में फेल
आपको बता दें कि अक्षय कुमार के लिए यह साल अच्छा नहीं रहा। उनकी लगातार तीन फिल्में बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज और रक्षा बंधन फ्लॉप साबित हुई। तीनों ही बिग बजट फिल्में अपनी लागत तक वसूल नहीं कर पाई। रिपोर्ट्स की मानें तो यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के फ्लॉप होने की ठीकरा मेकर्स ने अक्षय पर ही फोड़ा और उनपर कई तरह के आरोप भी लगाए। वैसे, बता दें कि अक्षय और यशराज के बीच रिलेशन शुरू से ही अच्छे नहीं रहे है। फ्लॉप होने के बावजूद अक्षय ही इंडस्ट्री में एकमात्र ऐसे स्टार है, जिनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई। आने वाले समय में अक्षय की कई सारी फिल्में रिलीज होगी। इन फिल्मों में राम सेतु, गोरखा, राउडी राठौर 2, ओएमजी 2, सेल्फी, डबल एक्सएल, बड़े मियां छोटे मियां जैसी शामिल है। 


एक बार फिर पुलिसवाले के रोल में अक्षय कुमार
अक्षय कुमार फिल्म कटपुतली में पुलिसवाले का किरदार निभाते नजर आएंगे। इससे पहले भी उन्होंने कुछ फिल्मों में पुलिसवाले का रोल प्ले किया है। बात कटपुतली की करें तो यह कसौली बेल्ड फिल्म है, जिसमें अक्षय मर्डर मिस्ट्री सुलझाते नजर आएंगे। वहीं अक्षय कुमार ने कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर लिखा- ये खेल समझने के लिए बस बचे है 4 दिन, तो दरवाते बंद करके तैयार हो जाए #CuttputlliOnHotstar स्ट्रीमिंग 2 सितंबर को। 

 

ये भी पढ़ें

BOX OFFICE पर FLOP हुई LIGER,  लेकिन इस मामले में 'बाहुबली' और 'पुष्पा' पर पड़ी भारी

हिंदू ही नहीं बॉलीवुड के मुस्लिम सेलेब्स भी मनाते हैं Ganesh Utsav, बप्पा का करते हैं जोरदार स्वागत

Liger: बॉलीवुड में Flop साउथ स्टार्स की लिस्ट में विजय देवरकोंडा भी, मूवी ने 4 दिन में कमाए बस इतने

गलती से विधवा हुई थी ये एक्ट्रेस, फिर 3 बीवियों को छोड़ चुके सिंगर से की शादी, अब यूं गुजार रही दिन

MMS लीक के बाद भी कम नहीं हुआ 'कच्चा बादाम' गर्ल का जलवा, अब फटी जींस में दिखाया स्वैग, PHOTOS

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 का रणवीर सिंह ने खोला राज? दानिश पंडोर के किरदार से उठाया पर्दा
क्या Kangana Ranaut ने बनारस को किया गंदा? मणिकर्णिका ने दी सफाई