सिंगापुर में स्पीच देते वक्त बुरी तरह परेशान हुईं आलिया भट्ट, एक्ट्रेस ने शेयर किया एक्सपीरियंस

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को हाल ही में सिंगापुर में टाइम 100 इम्पेक्ट अवॉर्ड में सम्मानित किया गया। इस मौके पर आलिया भट्ट ने स्पीच देते वक्त बताया कि उन्हें इवेंट के दौरान क्या परेशानी हुई। जानिए...

एंटरटेनमेंट डेस्क. बीते रविवार एक्ट्रेस आलिया भट्ट को टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड मिला। इस इवेंट के लिए आलिया सिंगापुर पहुंचीं जहां यह इवेंट ऑर्गेनाइज किया गया था। बता दें कि आलिया भट्ट इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एंजॉय कर रही हैं। ऐसे में जब उन्होंने अपनी स्पीच में इस बारे में जिक्र किया तो वहां मौजूद सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने स्टेज पर स्पीच देते हुए बताया कि उनका बेबी स्पीच के दौरान उन्हें लगातार किक कर रहा है।'

Latest Videos

डेब्यू किया था तभी परफेक्ट बनना चाहती थी
अपनी स्पीच में आलिया ने कहा, 'आज से 10 साल पहले जब मैंने काम करना शुरू किया था तब मैं सोचती थी कि कैसे एक दिन मैं दुनिया पर राज करूंगी। हर कोई हर जगह ये जान सकता है कि मैं कौन हूं और मैं कितनी हार्ड वर्किंग, टैलेंटेड और इंटेलिजेंट। मैं परफेक्ट होना चाहती थी और चाहती थी कि दुनिया को भी ये पता चले कि मैं परफेक्ट हूं।'

स्टेज पर गिनाईं अपनी खामियां
इसी स्पीच में आलिया ने आगे कहा, 'आज रात मैं आप सबके साथ अपनी कमियों के साथ अपनी ताकत को सेलिब्रेट करना चाहती हूं। मेरी स्पैलिंग अक्सर खराब होती हैं। मुझे जियोग्राफी के बारे में कुछ भी नहीं पता, डायरेक्शंस का भी कोई आइडिया नहीं है। मेरी नॉलेज के बारे में दुनिया जानती है कि वो कितनी कमजोर है। लेकिन मुझे ये अच्छी तरह से पता है कि जो बहुत सेंसिटिव हैं, उनसे कैसे बात करनी चाहिए। मेरे मन में सारी संस्कृतियों के प्रति बहुत रिस्पेक्ट है।

इस अवॉर्ड ने मुझ पर और मेरे बेबी पर असर किया है
अपनी स्पीच के अंत में आलिया ने कहा, 'पेशेंस के साथ मेरी बात सुनने के लिए आप सभी का धन्यवाद। लगातार मेरे साथ बने रहने के लिए, मेरी टीम को धन्यवाद। मेरी फैमिली पापा महेश भट्ट, मां सोनी राजदान, बहन शाहीन और हसबैंड रणबीर कपूर को भी धन्यवाद। आज की रात इस अवॉर्ड ने सचमुच मुझ पर और मेरे बेबी पर असर किया है, जो मेरी पूरी स्पीच के दौरान मुझे किक मार रहा है।'

और पढ़ें...

किसी ने रखा कंधे पर हाथ तो किसी ने खींचा बैग, सेल्फी के चक्कर में करीना कपूर पर झपट पड़े लोग

VIKRAM VEDHA: ऋतिक-सैफ की फिल्म का बुरा हाल, दो फ्लॉप फिल्मों से भी कम रहा 3 दिन का कलेक्शन

बर्दाश्त नहीं हुआ Adipurush का टीजर, प्रभास की धज्जियां उड़ाते हुए लोग बोले- इसकी फीस फिल्म पर लगाते

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts