सारा अली खान के साथ रिश्ते पर पहली बार बोले कार्तिक आर्यन, जानिए क्या कहा?

Published : May 21, 2022, 04:37 PM IST
सारा अली खान के साथ रिश्ते पर पहली बार बोले कार्तिक आर्यन, जानिए क्या कहा?

सार

सारा अली खान के साथ जुड़ने के दो साल बाद कार्तिक आर्यन ने पहली बारे इस बारे में बात की है। उन्होंने एक इंटरव्यू में यह संकेत दिया है कि वे 2020 में सारा को डेट कर रहे थे।

मुंबई. कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) इन दिनों अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) को लेकर चर्चा में हैं। 20 मई को रिलीज हुई इस फिल्म को न केवल क्रिटिक्स की ओर से जबर्दस्त रिस्पॉन्ग मिला, बल्कि इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की है। हालांकि, इसी बीच कार्तिक सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी ख़बरों में आ गए हैं। दरअसल, 'भूल भुलैया 2' के एक प्रमोशनल इंटरव्यू में उन्होंने सारा के साथ अपने रिश्ते को लेकर बयान दिया है, जो वायरल हो रहा है।

कार्तिक बोले- हम भी इंसान हैं 

नवभारत टाइम्स से बातचीत में जब कार्तिक से पूछा गया कि 'लव आजकल' के दौरान जो सारा के साथ उनके रिश्ते की बात सामने आई थी, क्या वह पब्लिसिटी स्टंट था? जवाब में कार्तिक ने कहा, "कुछ भी प्रमोशनल नहीं था।" कार्तिक ने आगे कहा कि वे भी इंसान हैं, हर चीज़ प्रमोशनल नहीं होती। कार्तिक ने आगे यह कहकर बात ख़त्म कर दी कि उन्हें इस टॉपिक पर बस इतना ही कहना था।

'लव आजकल' के दौरान आई थी अफेयर की खबर

2020 में जब कार्तिक आर्यन और सारा अली खान स्टारर 'लव आजकल' रिलीज हुई थी, तब मीडिया में ऐसी खबर आई थी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, न कभी कार्तिक और न ही कभी सारा ने इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ कहा। लेकिन जब 'लव आजकल' बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी तो दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था। उनके ब्रेकअप की ख़बरें मीडिया में आने लगी थीं।

हाल ही में जब दोनों को एक-दूसरे से सौहार्दपूर्ण तरीके से बात करते देखा गया तो फिर उनके रिश्ते की चर्चा शुरू हो गई। कार्तिक और सारा के फैन दोनों को उनके रिश्ते को दूसरा मौका देने की कामना कर रहे हैं।

कार्तिक पर था सारा का क्रश

सारा अली खान का क्रश तब से कार्तिक आर्यन पर है, जब वे फिल्मों में भी नहीं आई थीं। इस बात खुलासा खुद सारा ने किया था। दरअसल, सारा पिता सैफ अली खान के साथ 'कॉफ़ी विद करन' के एक एपिसोड में पहुंची थीं। इसी दौरान उन्होंने कार्तिक पर अपना क्रश होने की बात कही थी।

कार्तिक की बिगेस्ट ओपनर 'भूल भुलैया'

खैर, बात 'भूल भुलैया 2' की करें तो यह फिल्म पहले दिन 14 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर कार्तिक आर्यन की और इस साल की अब तक की बिगेस्ट ओपनर बॉलीवुड फिल्म साबित हुई है। कार्तिक की आने वाली फिल्मों में 'सत्यनारायण की कथा' और 'शहजादा' शामिल हैं।

और पढ़ें...

Bhool Bhulaiyaa 2: कार्तिक की फिल्म ने रचा इतिहास, पहले दिन के कलेक्शन में अक्षय कुमार की फिल्म को भी पछाड़ा

14 साल बड़ा यह एक्टर था ऐश्वर्या राय का पहला हीरो, कभी हर 15 दिन में रिलीज होती थी इसकी फिल्म

बॉबी देओल को याद आया वह दौर, जब बच्चे पूछने लगे थे- पापा काम पर क्यों नहीं जाते?

'असली मां-बाप' के चक्कर में उलझे 38 साल के सुपरस्टार धनुष, नोटिस भेजकर की यह मांग

Cannes के रेड कार्पेट पर महिला ने सबको किया SHOCKED, कपड़े उतारकर चिल्लाई- हमारा रेप करना बंद करो

डर के साए में 51 साल के आर माधवन, बोले- मेरा एक बेटा है और मैंने 4 साल से कोई कमाई नहीं की है

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar एक्ट्रेस ने Ranveer Singh लिए ऐसा क्या कहा, वायरल हुई सारा अर्जुन की पोस्ट
कौन सी हैं रणवीर सिंह की 7 टॉप वीकेंड ओपनर फिल्में, लिस्ट में इस No. पर 'धुरंधर' का नाम