
मुंबई. कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) ने बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त ओपनिंग की है। फिल्म ने पहले दिन 14 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही यह अक्षय कुमार स्टारर 'बच्चन पांडे' और आलिया भट्ट स्टारर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को पीछे छोड़ते हुए इस साल अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बॉलीवुड फिल्म बन गई है। हालांकि, साउथ इंडिया की दो फिल्मों ('KGF Chapter2' और 'RRR') के हिंदी वर्जन और हॉलीवुड की एक फिल्म अब भी पहले दिन के कलेक्शन के मामले में 'भूल भुलैया 2' से ऊपर हैं।
ये हैं टॉप 6 फ़िल्में (सभी भाषाओं को मिलाकर)
1. KGF चैप्टर 2 (हिंदी वर्जन)
रिलीज डेट : 14 अप्रैल 2022
पहले दिन का कलेक्शन : 53.95 करोड़ रुपए
2. डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस
रिलीज डेट : 6 मई 2022
पहले दिन का कलेक्शन : 28.35 करोड़ रुपए
3. RRR (हिंदी वर्जन)
रिलीज डेट : 25 मार्च 2022
पहले दिन का कलेक्शन : 20.07 करोड़ रुपए
4. भूल भुलैया 2 (सिर्फ बॉलीवुड में टॉप)
रिलीज डेट : 20 मई 2022
पहले दिन का कलेक्शन : 14.11 करोड़ रुपए
5. बच्चन पांडे
रिलीज डेट : 18 मार्च 2022
पहले दिन का कलेक्शन : 13.25 करोड़ रुपए
6. गंगूबाई काठियावाड़ी
रिलीज डेट : 25 फ़रवरी 2022
पहले दिन का कलेक्शन : 10.50 करोड़ रुपए
कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी ओपनर
'भूल भुलैया 2' कार्तिक आर्यन की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है। टॉप 5 में उनकी बाकी चार फिल्मों की बात करें तो इनमें क्रमशः दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर 'लव आजकल', 'पति पत्नी और वो', 'लुका छुपी', और 'प्यार का पंचनामा 2' शामिल हैं। इन चारों फिल्मों का पहले दिन का कलेक्शन क्रमशः 12.40 करोड़ रुपए, 9.10 करोड़ रुपए, 8.01 करोड़ रुपए और 6.80 करोड़ रुपए रहा है।
कियारा आडवाणी की तीसरी बिगेस्ट ओपनर
अगर कियारा आडवाणी के करियर की बात करें तो 'भूल भुलैया 2' उनकी तीसरी हाईएस्ट ओपनर फिल्म है। उनकी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म 'एम. एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' है, जिसमें वे सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट नज़र आई थीं। इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 21.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। उनकी दूसरी बिगेस्ट ओपनर 'कबीर सिंह' है, जिसमें शाहिद कपूर उनके हीरो थे। इस फिल्म ने पहले दिन 20.21 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
और पढ़ें...
14 साल बड़ा यह एक्टर था ऐश्वर्या राय का पहला हीरो, कभी हर 15 दिन में रिलीज होती थी इसकी फिल्म
बॉबी देओल को याद आया वह दौर, जब बच्चे पूछने लगे थे- पापा काम पर क्यों नहीं जाते?
'असली मां-बाप' के चक्कर में उलझे 38 साल के सुपरस्टार धनुष, नोटिस भेजकर की यह मांग
Cannes के रेड कार्पेट पर महिला ने सबको किया SHOCKED, कपड़े उतारकर चिल्लाई- हमारा रेप करना बंद करो
कोई 45 तो कोई 50 की उम्र पार, 40 साल से बड़ी इन 10 एक्ट्रेस ने अब तक नहीं की शादी
डर के साए में 51 साल के आर माधवन, बोले- मेरा एक बेटा है और मैंने 4 साल से कोई कमाई नहीं की है
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।