नीना गुप्ता से बड़े रोल छीनकर ले गई ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, ईर्ष्या करती थीं पर कहने की नही हुई हिम्मत

Published : May 21, 2022, 04:31 PM ISTUpdated : May 21, 2022, 04:39 PM IST
नीना गुप्ता से बड़े रोल छीनकर ले गई ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, ईर्ष्या करती थीं पर कहने की नही हुई  हिम्मत

सार

नीना गुप्ता ने कहा कि "काफी समय पहले, मुझे शबाना आजमी से जलन होती थी क्योंकि उन्हें सभी अच्छे रोल ऑफर होते थे। हालांकि उस दौर में कई बेहतरीन एक्ट्रेस हुआ करती थी, लेकिन शबाना आज़मी से कुछ ज्यादा ही जलन होती थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क,  Neena Gupta used to be jealous of Shabana Azmi : नीना गुप्ता अपने जमाने की मंझी हुई एक्ट्रेस हैं। वो नवोदित कलाकारों के लिे वाकई में एक प्रेरणा हैं । इस बात से कोई इंकार नहीं भी नहीं करता है।  सिंगल मदर होने से लेकर अपनी दूसरी पारी की धमाकेदार शुरुआत करने तक, इस दिग्गज अभिनेत्री ने ये साबित किया है वह हार मानने वालों में नहीं है।

इस एक्ट्रेस होती थी जलन

एक इंटरव्यु में नीना गुप्ता ने कहा है कि कि उसके माता-पिता चाहते थे कि वह एक आईएएस अधिकारी बने और वे बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उसके मुंबई जाने के विचार के सख्त खिलाफ थे। हालांकि उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था। अपने करियर के शुरुआती वर्षों के बारे में बात करते हुए, एक्ट्रेस ने कहा है कि वह एक जमाने में शबाना आज़मी से ईर्ष्या करती थीं।

सभी अच्छे रोल पर जमा लेती थी कब्जा

उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यु में कहा, "काफी समय पहले, मुझे शबाना आजमी से जलन होती थी क्योंकि उन्हें सभी अच्छे रोल ऑफर होते थे। हालांकि उस दौर में कई बेहतरीन एक्ट्रेस हुआ करती थी, लेकिन शबाना आज़मी से कुछ ज्यादा ही जलन होती थी। इसके पीछे की बातों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, कभी-कभी मुझसे कहा जाता था कि आप यह किरदार अदा कर रहे हैं, लेकिन फिर उन्हें बाहर कर दिया गया । नीना गुप्ता ने यह भी कहा कि वह अब बहुत शांत हैं, अब उन्हें मनमाफिक काम मिल रहा है।   उन्होंने यह भी कहा कि अब उसकी प्रतिस्पर्धा खुद से है, अब  कुछ भी गलत नहीं करना चाहिए,  अपना काम अधिक पेशेवर तरीके से करना चाहिए।

नीना गुप्ता के पास नए प्रोजेक्ट
नीना गुप्ता पिछले कुछ वर्षों में कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही  हैं। वेटरन एक्ट्रेस इन दिनों वेब शो पंचायत के दूसरे सीजन में नजर आ रही हैं। वेब सीरीज में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, विश्वपति सरकार और चंदन रॉय भी हैं। जल्द ही, गुप्ता भी अपनी बेटी मसाबा गुप्ता के साथ एक बार फिर मसाबा मसाबा के दूसरे सीज़न में स्क्रीन शेयर करती नज़र आएंगी।

और पढ़ें...

Cannes के रेड कार्पेट पर महिला ने सबको किया SHOCKED, कपड़े उतारकर चिल्लाई- हमारा रेप करना बंद करो

3 बच्चों की मां कनिका कपूर ने 43 की उम्र में की बिजनेसमैन से दूसरी शादी, देखें WEDDING PHOTOS

कोई 45 तो कोई 50 की उम्र पार, 40 साल से बड़ी इन 10 एक्ट्रेस ने अब तक नहीं की शादी

डर के साए में 51 साल के आर माधवन, बोले- मेरा एक बेटा है और मैंने 4 साल से कोई कमाई नहीं की है

धाकड़ कंगना रनोट यह लग्जरी कार खरीदने वाली पहली इंडियन बनीं, कीमत कर सकती है आपको हैरान

5 साल से बॉयफ्रेंड संग मां बनने की कोशिश कर रही यह एक्ट्रेस, अब किया रिश्ते को नया मोड़ देने का एलान

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?