गॉड फादर टीज़र : चिरंजीवी और सलमान खान का डैडली कॉम्बीनेशन, ज़बरदस्त अंदाज़ ने फैंस को बनाया दीवाना

गॉड फादर टीज़र : चिरंजीवी की इस अपकमिंग फिल्म में नयनतारा  और सलमान खान का अहम रोल है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, God Father Teaser । चिरंजीवी की अपमकिंग फिल्म के गॉड फादर का पहला टीज़र आउट हो गया है । इसमें चिंरजीवी  बेहद दमदार किरदार में नज़र आए हैं। इस  देखकर पता चलता है कि कैसे गॉड फादर जहां कहीं भी पैर रखते हैं, वहां की धरती हिलने लगती है। दर्शक उनके स्वैग को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं।

चिरंजीवी  के साथ सलमान खान की दमदार एंट्री

Latest Videos

टीज़र की शुरुआत एक बैकग्राउंडर से होती है कि कैसे 20 साल तक गॉड फादर के ठिकाने का किसी को पता नहीं चला, लेकिन वह छह साल पहले सीन में वापसी करते हैं। एक लंबी प्रतीक्षा के बाद चिरंजीवी का चेहरा आखिरकार सामने आ जाता है,  वह समाज  के दुश्मनों का खात्मा करते हैं । राजनेता उसे मरवाना चाहते हैं, पुलिस उसे पकड़ना चाहती है, लेकिन वे सपने देखते रह सकते हैं क्योंकि दुनिया के सबसे बड़े डॉन को दुनिया के सबसे बड़े भाई सलमान खान का सपोर्ट मिल रहा होता है। 

मलयालम फिल्म लूसिफ़ेर की रीमेक

मलयालम फिल्म लूसिफ़ेर की रीमेक में, चिरंजीवी मोहनलाल की भूमिका में है। सलमान गॉडफादर में पृथ्वीराज सुकुमारन ( Prithviraj Sukumaran) की भूमिका निभाते नजर आएंगे और नयनतारा मंजू वारियर की भूमिका में हैं। मोहन राजा द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक तेलुगु फिल्म में सलमान की पहली मौजूदगी को चिह्नित करेगी।

 

आमिर खान ने की थी शिकायत

लाल सिंह चड्ढा ( Laal Singh Chaddha) ट्रेलर लॉन्च इवेंट में, आमिर खान  ( Aamir Khan) ने पूछा कि चिरंजीवी ने उनकी फिल्म गॉडफादर में एक भूमिका के लिए उनसे संपर्क क्यों नहीं किया और इसके बजाय सलमान खान के साथ गए। चिरंजीवी ने हंसते हुए कहा, "इस किरदार को दिल और दिमाग वाले किसी की जरूरत नहीं थी, बल्कि अपने बलिष्ठ शरीर के लिए किसी की जरूरत थी, और इसलिए हम सलमान के साथ गए।"
 

मूवी की स्टार कास्ट
मूवी गॉ़डफादर में तेलुगु सुपर स्टार चिरंजीवी के अलावा सलमान खान, एक्ट्रेस नयनतारा के साथ सत्यदेव कंचरण भी प्रमुख किरदार निभाए हैं। मोहन राजा के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को कोनिडेला प्रोडेक्शन और सुपर गुड फिल्म्स के बैनर तले निर्माण किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-

Emergency: 6 साल बाद महिमा चौधरी की वापसी, निभाएंगी पूर्व पीएम की करीबी का रोल, सामने आया First
Cuttputlli Trailer: जवान- हसीन लड़कियों के हत्यारे को ढूंढने निकले अक्षय कुमार, वर्दी में दिखाया दम
Raju Srivastava Health Update: राजू की सेहत में लगातार हो रहा है सुधार, बंद किए गए एंटीबायोटिक के
क्या पांचवीं फ्लॉप साबित होगी तापसी पन्नू की Dobaaraa, पहले दिन फिल्म करोड़ का आंकड़ा तक नहीं छू पाई

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts