शादी को हुआ 1 महीना तो रोमांटिक दिखे Katrina Kaif-Vicky Kaushal, एक-दूसरे को कसकर लगे लगाते आए नजर

Published : Jan 09, 2022, 11:47 AM ISTUpdated : Jan 09, 2022, 12:07 PM IST
शादी को हुआ 1 महीना तो रोमांटिक दिखे Katrina Kaif-Vicky Kaushal, एक-दूसरे को कसकर लगे लगाते आए नजर

सार

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को एक महीना पूरा हो गया है। बता दें कि कपल ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान में शादी की थी। शादी का एक महीना पूरे होने पर कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम एक प्यारी ही फोटो शेयर की है।

मुंबई. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी को एक महीना पूरा हो गया है। बता दें कि कपल ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के बरवाड़ा फोर्ट में शादी की थी। शादी का एक महीना पूरे होने पर कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम एक प्यारी ही फोटो शेयर की है। इस फोटो में पति-पत्नी एक-दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा- हैप्पी वन मंथ मेरी जान। फोटो में विक्की ने ब्लू कलर की टी-शर्ट पहनी हुई है जबकि कैट ने ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहनी हुई है। दोनों एक साथ बहुत प्यारे लग रहे हैं। शादी के बाद कैटरीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं। वे कई फोटोज शेयर करती रही हैं। हाल ही में उन्होंने फोटो की एक सीरिज भी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपना मंगलसूत्र दिखाया था। कैट-विक्की को फैन्स के साथ सेलेब्स भी बधाई दे रहे हैं। 


सेलेब्स ने दी कैट-विक्की को बधाई
नेहा धूपिया, वाणी कपूर, रणवीर सिंह से लेकर दीया मिर्जा, जोया अख्तर, हर्षदीप कौर सहित कई सेलेब्स ने दोनों को बधाई दी। वहीं, फैन्स ने दिलनाले इमोजी शेयर कर कपल को बधाई दी।  कैटरीना हाल ही में एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो खुले बालों में मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। कैटरीना की ये फोटो उनके ससुराल की लग रही थी। फोटो शेयर करते हुए कैटरीना ने लिखा था- होम स्वीट होम। कैटरीना की तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। 


अब तक कैटरीना ने नहीं दिया रिसेप्शन 
बता दें कि कपल ने पिछले महीने अपने नए घर में क्रिसमस पार्टी रखी थी, जहां उनके बेहद करीबी दोस्त पहुंचे थे। पार्टी में कैटरीना ने मिनिमल लुक वाली मल्टीकलर फ्रॉक पहनी थी। वहीं, विक्की व्हाइट शर्ट और पैंट में नजर आए। कैटरीना ने क्रिसमस के मौके पर पोस्टकार्ड लैंटर्न मिनी ड्रेस पहनी थी। बता दें कि कैटरीना-विक्की 20 दिसंबर को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देने वाले थे। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपना रिसेप्शन जनवरी तक टाल दिया है। रिपोर्ट्स के मानें तो तो विक्की और कैटरीना  फिलहाल रिसेप्शन डेट्स को लेकर ऑप्शन देख रहे हैं। 


- वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ जल्दी ही टाइगर 3 की शूटिंग शुरू करने वाली है। फिल्म में सलमान खान लीड रोल में है। वहीं, विक्की कौशल इन दिनों इंदौर में फिल्म लुका-छिपी 2 की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म सारा अली खान उनके साथ है। 

 

ये भी पढ़ें
Bhool Bhulaiyaa 2 में फिर से अपना वही किरदार दोहराएंगी Vidya Balan, डायरेक्टर ने किया कन्फर्म

तो इस एक्टर के लिए अमेरिका में अपनी फिल्म Lal Singh Chaddha की स्पेशल स्क्रीनिंनग रखेंगे Aamir Khan

Sharad Malhotra Birthday: पहले इस एक्ट्रेस से लगाया दिल और फिर दिया धोखा, लग चुके है गंभीर आरोप भी

Farah Khan Birthday: कभी मजबूरी के चलते नाचती थी सेलेब्स के पीछे, इस शख्स संग कर बैठी थी ऐसी हरकत

Farhan Akhtar Birthday:फरहान को आखिर क्यों उनकी मां ने घर से निकालने की दी थी धमकी, जानें दिलचस्प कहानी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में इन 2 हसीनाओं ने किया धमाकेदार डेब्यू, एक की उम्र 20-दूसरी है 23 साल की
2026 में अजय देवगन छोड़ेंगे ये आदतें, नुसरत भरूचा समेत 3 स्टार ने भी लिया प्रण!