काशी के गंगा घाट पर होगा Lata Mangeshkar का अस्थि विसर्जन, यूपी के सीएम Yogi भी रहेंगे मौजूद!

भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की अस्थियां काशी में गंगा जी में प्रवाहित की जाएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लताजी (Lata Mangeshkar) के अस्थि विसर्जन के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले मंगलवार 7 फरवरी को लता मंगेशकर के परिजनों ने शिवाजी पार्क से उनकी अस्थियां एकत्रित की थीं।

मुंबई। भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की अस्थियां काशी में गंगा जी में प्रवाहित की जाएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लताजी (Lata Mangeshkar) के अस्थि विसर्जन के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि इससे पहले मंगलवार 7 फरवरी को लता मंगेशकर के परिजनों ने शिवाजी पार्क से उनकी अस्थियां एकत्रित की थीं। लताजी की अस्थियों को एक कलश में भरकर ले जाया गया है। लता मंगेशकर का 6 फरवरी को 92 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके अंतिम दर्शन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी भी शिवाजी पार्क पहुंचे थे।  

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की अस्थियां वाराणसी के गंगा घाट पर प्रवाहित की जाएंगी। हालांकि, उनके परिवार की ओर से अब तक इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। मंगलवार को लता मंगेशकर के भतीजे आदिनाथ ने शिवाजी पार्क से अस्थियां एकत्रित की थीं। वहीं लताजी को मुखाग्नि उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने दी थी। बता दें कि लता मंगेशकर 5 भाई-बहनों में सबसे बड़ी थीं। उनकी फैमिली के सभी लोग संगीत की दुनिया से जुड़े हैं।

Latest Videos

लता मंगेशकर के पिता दीनानाथ मंगेशकर मराठी थिएटर के मंझे हुए कलाकार और गायक थे। दीनानाथ की पत्नी का नाम सेवंती था। उनके 5 बच्चे हुए, जिनमें सबसे बड़ी लता मंगेशकर थीं। उनके बाद बाद मीना खादीकर, आशा भोसले, उषा मंगेशकर और सबसे छोटे हृदयनाथ मंगेशकर हैं। लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर का 1942 में निधन हो गया था। उस वक्त लता मंगेशकर सिर्फ 13 साल की थीं। 

गिनीज बुक में दर्ज है 92 साल की लताजी का नाम : 
लता (Lata Mangeshkar) ने 28 सितंबर को अपना 92वां जन्मदिन मनाया था। 2001 में उन्हें भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' दिया गया था। उन्होंने 36 भारतीय भाषाओं में गाने रिकार्ड कराए हैं। लता को कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों के अलावा दादा साहब फाल्के पुरस्कार और फ्रांस के सर्वोच्च  नागरिक पुरस्कार, ऑफिसर ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से भी सम्मानित किया गया है। उन्होंने साल 1948 से 1974 के बीच 25 हजार से अधिक गाने गाए। 1974 में गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने उन्हें इतिहास में सबसे अधिक गाने गाकर रिकॉर्ड दर्ज करवाने वाले कलाकार के रूप में स्थान दिया। 

ये भी पढ़ें : 
Mahabharat के भीम Praveen Kumar Sobti का निधन, सीरियल के 7 कलाकार भी अब इस दुनिया में नहीं
Jagjit Singh Anniversary: शादीशुदा औरत पर हार बैठे थे दिल, उसके पति के पास पहुंच गए थे हाथ मांगने

8 PHOTOS: पत्नी मान्यता और जुड़वा बच्चों के साथ इस खूबसूरत घर में रहते हैं Sanjay Dutt, अंदर से दिखता है ऐसा

Sanjay Dutt Anniversary: जब B ग्रेड फिल्मों की इस हीरोइन से किया शादी का फैसला तो खफा हो गई थी बहनें

सिंगर ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस भी थी Lata Mangeshkar, इतनी फिल्मों में दिखाया था अपनी एक्टिंग का जौहर

ट्विटर पर जिन 9 स्पेशल लोगों को फॉलो करती थीं लता मंगेशकर, जानें उन्होंने स्वर कोकिला को कैसे किया याद

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat