Film 83: सामने आया Ranveer Singh की फिल्म का टीजर, इस दिन रिलीज होगा धमाकेदार ट्रेलर

रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड  फिल्म 83 का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार किया है। कुछ मिनट पहले ही रणवीर और दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए बताया कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा। 

मुंबई. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की मोस्ट अवेटेड  फिल्म 83 ( Film 83) का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार किया है। महामारी के कारण कई बार इस फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन हुई है हालांकि अब ये फिल्म फाइनली 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म में रणवीर के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फिल्म रिलीज से पहले इसका धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। कुछ मिनट पहले ही रणवीर और दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए बताया कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा। बता दें कि ट्रेलर 30 नवंबर को आ रहा रहा। रणवीर ने टीजर शेयर कर लिखा- एक बेहतरीन कहानी, इसी साल 24 दिसंबर को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ये फिल्म हिन्दी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी। टीजर आउट हो गया है ट्रेलर 30 नवंबर को आएगा।


बॉक्सऑफिस पर धमाल की उम्मीद
बता दें कि रणवीर सिंह की फिल्म का जब फर्स्ट लुक सामने आया था तो उस समय से ही फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेताब हैं। ऐसे में फिल्म के रिलीज पर बॉक्सऑफिस बिजनेस की काफी उम्मीदें जताई जा रही हैं। हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी 200 करोड़ी क्लब में शामिल हुई है। वहीं 83 से कई रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मींदे मेकर्स और थिएटर मालिकों को हैं। ये देखना काफी मजेदार होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाएगी।

Latest Videos


83 वर्ल्डकप पर आधारित है फिल्म
फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम की 1983 में वर्ल्डकप जीत पर आधारित है। फिल्म का डायरेक्शन कबीर खान ने किया है। फिल्म में रणवीर के साथ दीपिका पादुकोण की जोड़ी एक बार फिर से दिखने को मिलेगी। फिल्म में रणवीर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का रोल प्ले कर रहे हैं। दीपिका फिल्म में कपिल देव की वाइफ का रोल प्ले करेंगी। इसके अलावा फिल्म में पंकज त्रिपाठी, आर बद्री, एमी विर्क, साहिल खट्टर, निशांत दहिया, दिनकर शर्मा, चिराग पाटिल, ताहिर राज भसीन भी लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे। आपको बता दें कि इस फिल्म के लिए रणवीर ने क्रिकेट की जमकर प्रैक्टिस की थी और कपिल देव की स्टाइल को समझा था ताकि वे अपना बेस्ट दे सके।

 

ये भी पढ़ें -
Do Anjane @ 45: Amitabh Bachchan को देखते ही Rekha को होने लगती थी घबराहट, नहीं कर पाती थी ये काम

जब Akshay Kumar के कारण Twinkle Khanna को थप्पड़ मारने वाला था ये एक्टर, इस वजह से हो गया था खफा

Arjun Rampal Birthday:बीवी को तलाक दे 15 साल छोटी लड़की के प्यार में पड़े अर्जुन रामपाल, शादी से पहले बने पापा

Satyameva Jayate 2:John Abraham ही नहीं ये 10 एक्टर भी हैं मस्कुलर बॉडी के मालिक, एक तो 64 साल में भी इतना Fit

सिर झुकाए Shilpa Shetty तो मुंह छुपाते नजर आए Raj Kundra, इधर जिम के बाहर इस हाल में दिखी Malaika Arora 

इसलिए Abhishek Bachchan ने बढ़ाया इतना वजन, पति को इस हालत में देख ऐसा था Aishwarya Rai का रिएक्शन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Atul Subhash Case: 'कम उम्र में शादी और मां थी मास्टरमाइंड' निकिता के बयान ने उड़ाए होश
Arvind Kejriwal: 'मैं आंबेडकर भक्त, अमित शाह कैसे हुई तुम्हारी हिम्मत' #Shorts
'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल