सलमान खान कोलेकर एक खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने अपनी अगली फिल्म कभी ईद कभी दिवाली के लिए अपनी फीस कम कर दी है। इस फिल्म के लिए वे 125 करोड़ रुपए फीस के तौर पर लेंगे।
मुंबई. इंडस्ट्री में लंबे समय बाद सिनेमाघरों में फिल्मे रिलीज होने का सिलसिला शुरू हो गया है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) की बाद सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म की फिल्म अंतिम (Antim) थिएटर में रिलीज हुई। अक्षय की फिल्म जहां धमाका कर रही है वहीं सलमान की फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान ने अपनी अगली फिल्म कभी ईद कभी दिवाली ( Kabhi Eid Kabhi Diwali) के लिए अपनी फीस कम कर दी है। खबरों की मानें तो इस फिल्म के लिए वे 125 करोड़ रुपए फीस के तौर पर लेंगे। इस फिल्म की शूटिंग भी जल्द ही शुरू होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) लीड रोल प्ले करेंगी।
15 फीसदी कम की सलमान खान ने फीस
साजिद नाडियावाला की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग अगले साल जनवरी महीने में शुरू होगी। खबरों की मानें तो इस फिल्म के लिए सलमान ने अपनी फीस घटाई है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो जब सलमान फिल्म की डेट फाइनल करने के लिए साजिद से मिले तो प्रोड्यूसर ने उनसे रिक्वेस्ट की कि वे अपनी फीस पर विचार करें, क्योंकि बाजार की स्थिति फिलहाल सही नहीं है। इसके बाद सलमान ने अपनी फीस कम कर ली। रिपोर्ट की मानें तो सलमान ने अपनी फीस करीब 15% तक कम कर ली है और अब वो फिल्म के लिए 125 करोड़ रुपए फीस लेंगे।
इतने करोड़ में साइन की थी फिल्म
हालांकि, रिपोर्ट की मानें तो फिल्म रिलीज होने के बाद सलामन खान को इससे होने वाले प्रॉफिट का कुछ हिस्सा मिलेगा, यही वजह है कि उनका बैनर एसकेएफ भी फिल्म में शामिल है। जानकारी हिसाब से कोरोना महामारी से पहले सलमान ने 150 करोड़ रुपए में ये फिल्म साइन की थी। बता दें कि पिछले साल सलमान ने इस फिल्म की घोषणा की थी और बताया था कि ये फिल्म 2021 की ईद पर रिलीज होगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। बता दें कि फिल्म को फरहाद समजी डायरेक्ट र रहे हैं।
फिल्म प्रमोशन में बिजी सलमान खान
आपको बता दें कि सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म अंतिम के प्रमोशन में बिजी है। हाल ही में वे अहमदाबाद के साबरमती आश्रम (Sabarmati Ashram) प्रमोशन के सिलसिले में पहुंचे थे। वे यहां करीब 10 से 15 मिनट तक रहे। वे यहां स्थित गांधी जी के निवास हृदय कुंज भी गए। इसके बरामदे में ही उन्होंने नीचे बैठ कर चरखे पर हाथ आजमाया। आश्रम की ओर से सलमान खान का स्वागत पारंपरिक तरीके से सूत की माला पहना कर किया गया तो उन्होंने इसे अपने हाथ पर लपेट लिया। बता दें कि फिल्म ने अभी तक 18 करोड़ रुपए की कमाई की है। ये फिल्म देशभर में 3200 स्क्रीन पर रिलीज हुई है।
ये भी पढ़ें -
तो क्या Katrina Kaif को बहू बनाने के फेवर में नहीं है Vicky Kaushal की फैमिली के कुछ लोग, उठाया ये कदम
इस सवाल का गलत जवाब देने के बाद भी Priyanka Chopra बनी थी मिस वर्ल्ड, 1 डर के कारण थी खौफ में
नियोन टी-शर्ट और गॉगल लगाए गुस्से में दिखे Salman Khan तो हाथ में बोतल लिए यहां नजर आई Sara Ali Khan
जब Amitabh Bachchan के पैर पकड़ रोने लगी थी Kareena Kapoor, मांग रही थी इस बात को लेकर भीख