शाहरुख खान और अक्षय कुमार भी विकेट की जगह कुर्सी रखकर खेलते थे क्रिकेट, उस मैच की वायरल हुई पिक्स

Published : Jan 06, 2023, 09:00 PM ISTUpdated : Jan 06, 2023, 09:10 PM IST
शाहरुख खान और अक्षय कुमार भी विकेट की जगह कुर्सी रखकर खेलते थे क्रिकेट, उस मैच की वायरल हुई पिक्स

सार

शाहरुख खान और  अक्षय कुमार  की एक थ्रोबैक फोटो वायरल हो रही है। इसमें   दिल तो पागल है  के सेट पर किंग खान और खिलाड़ी कुमार  क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क,Shahrukh Khan and Akshay Kumar also used to play cricket  : शाहरुख खान और अक्षय कुमार ( ShahRukh Khan, Akshay Kumar ) ने साल 1997 में फिल्म दिल तो पागल है में साथ काम किया था । इसके बाद फैंस दोनों को साथ देखने के लिए बेचैन हैं।  इस बीच दोनों की एक थ्रोबैक फोटो वायरल हो रही है। इसमें  किंग खान और खिलाड़ी कुमार दिल तो पागल है के सेट पर क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं । 

दिल तो पागल है के सेट से वायरल हुई शाहरुख, अक्षय की तस्वीर
शाहरुख खान, करिश्मा कपूर ( Karisma Kapoor ), अक्षय कुमार और माधुरी दीक्षित ( Madhuri Dixit )  स्टारर दिल तो पागल है ( Dil To Pagal Hai )  एक ब्लॉकबस्टर थी ।  यशराज  ( YRF ) बैनर तले फिल्म 1997 में रिलीज़ हुई थी। सालों बाद, फिल्म के सेट से SRK और अक्षय की एक अनदेखी तस्वीर वायरल हो रही है। दो सुपरस्टार एकदम गली क्रिकेट की तरह गेम खेलते नजर आ रहे हैं। इसमें अक्षय  कुमार बल्लेबाजी कर रहे हैं, वहीं  शाहरुख खान विकेट कीपिंग की भूमिका में नज़र आ रहे   हैं।  

देखें अक्षय कुमार और शाहरुख खान की वायरल पिक्स - 


शाहरुख ने अक्षय के बारे में दी थी राय
शाहरुख खान ट्विटर पर अपने Ask SRK  सेशन के लिए बेहद फेमस  हैं। बीते साल ( नवंबर 2022 ) में #Ask ​​SRK में उनसे अक्षय कुमार के बारे में पूछा गया था। जब एक फैंस ने उनसे पूछा, "मेरे फेवरेट और इंस्परेशन अक्षय कुमार  के बारे में कुछ कहें।" इस पर बादशाह के एक्टर ने कहा कि  "वह वर्षों से एक यूनिक फ्रेंड हैं, वे बहुत मेहनती हैं ।"

ये भी पढ़ें
PHOTOS: कहर बरपा रहा नम्रता मल्ला का SEXY लुक, गोल्डन गर्ल का कातिलाना अंदाज देख फैन्स ने की डिमांड

BOX OFFICE पर बॉलीवुड के 5 साल, 2019 में कमाए 4300 Cr, 2022 नहीं रहा फिसड्डी, चौंका देगा आंकड़ा

गलत फैसला और दीपिका पादुकोण के हाथ से चली गई 7 हिट फिल्में, 2 तो सलमान खान के कारण खुद छोड़ी

2023: SRK-दीपिका से कार्तिक-कियारा तक, फिर साथ दिखेंगी 7 HIT जोड़ियां, 2 ने दी सबसे ज्यादा ब्लॉकबस्टर

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धूम, 2 दिन में रणवीर सिंह की 7 फिल्मों को पछाड़ा, टॉप 10 में बनाई जगह
Sholay Re-Release: 50 साल बाद बदला 'शोले' में अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग, ट्रेलर देख लोग हैरान!