शुरू हुई सुहाना खान की डेब्यू फिल्म की शूटिंग, अमिताभ बच्चन के नाती संग खूबसूरत वादियों में कर रही शूट

Published : Apr 18, 2022, 11:53 AM ISTUpdated : Apr 18, 2022, 11:55 AM IST
शुरू हुई सुहाना खान की डेब्यू फिल्म की शूटिंग, अमिताभ बच्चन के नाती संग खूबसूरत वादियों में कर रही शूट

सार

आखिरकार जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज फ्लोर पर आ ही गई। फिल्म में सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा लीड किरदार निभा रहे है। फिल्म की शूटिंग ऊटी में की जा रही है।   

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों कई सारे स्टार किड्स फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं। वहीं पिछले साल डायरेक्टर जोया अख्तर (Zoya Akhtar) ने घोषणा की थी कि वे आर्चीज कॉमिक पर एक फिल्म बनाने जा रही है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया था कि वे इस फिल्म में किन्हें कास्च कर रही है। लेकिन कुछ महीनों पहले यह साफ हो गया था जोया की फिल्म शाहरुख की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan), अमिताभ बच्चन का नाती अगत्स्य नंदा (Agastya Nanda) और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) डेब्यू कर रहे है। वहीं कुछ मिनट पहने प्रोड्यूसर रीमा कागती ने इंस्टाग्राम के जरिए बताया कि इस फिल्म की शूटिंग आज यानी सोमवार 18 अप्रैल से शुरू हुई। उन्होंने अपनी पोस्ट पर फिल्म का क्लैप बोर्ड शेयर कर लिखा- #Archie’s #shootstarts #TigerBaby’s पहला सोलो प्रोडक्सन #partnerincrime @zoieakhtar @netflix_in.उनकी पोस्ट पर नव्या नवेली नंदा से लेकर जोया मोरानी सहित कई सेलेब्स ने कमेंट्स करते हुए उन्हें बधाई दी। 


इस किरदार में दिखेंगे सुहाना, खुशी और अगत्स्य
आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग के साथ यह बात भी सामने आई है कि फिल्म में अगत्स्य नंदा आर्ची एंड्रयूज, खुशी कपूर बेट्टी और सुहाना खान वेरोनिका का रोल प्ले कर रही है। खबर है कि इस फिल्म की शूटिंग ऊटी की खूबसूरत वादियों में की जाएगी। इसके अलावा इसके आसपास के कुछ हिल स्टेशन पर मूवी को शूट किया जाएगा। बात शाहरुख खान की बेटी की करें तो वे बचपन से हीराइन बनना चाहती थी। वे अपने पापा की तरह ही इंडस्ट्री में मान कमाना चाहती है। सुहाना अपने स्कूल और कॉलेज में भी नाटकों में हिस्सा ले चुकी है। इतना ही नहीं उन्होंने कुछ शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया है। सुहाना ने न्यूयॉर्क से एक्टिंग का कोर्स भी किया है। 


श्रीदेवी की ख्वाहिश भी हो रही पूरी
श्रीदेवी हमेशा से चाहती थी उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर इंडस्ट्री में कदम रखे। उनका यह सपना अब पूरा होने जा रहा है लेकिन वे अपनी बेटी को पर्दे पर देखने के लिए इस दुनिया में नहीं है। बता दें कि खुशी को भी पिछले कुछ महीनों से जिम और डांस क्लास के बाहर देखा गया था। वे अपनी फिल्म को लेकर तैयारी कर रही थी। वहीं उनके साथ अगस्त्य नंदा भी नजर आए थे। बता दें कि अगस्त्य अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा के बेटे है। वे भी अपने नाना और मामा की तरह फिल्मों में एक्टिंग करना चाहते है। अगस्त्य दिखने में हैंडसम और अपने नाना-मामा की तरह लंबे भी है। 

 

ये भी पढ़ें
कम वजन और पिचके गाल में शाहरुख खान को पहनाना हुआ मुश्किल, इफ्तार पार्टी में शिल्पा शेट्टी ने गिराई बिजली

जब कैंसर का पता चलने पर उजड़ गई संजय दत्त की दुनिया, छा गया था अंधेरा, इनके बारे में सोच घंटों रोए भी

एक हाथ में वाइन तो दूसरा हाथ पति के गले में डाले दिखी मिसेज कपूर बनी आलिया भट्ट, मस्ती में नजर आई नीतू सिंह

बिन मेकअप दिखीं उर्फी जावेद, लोग खींचने लगे फोटो तो इस तरह छुपाया चेहरा

गोलू-मोलू जेह मम्मी करीना कपूर की गोद में उछलते-कूदते आए नजर, इनको देखते ही बदली चेहरे की रंगत

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar अक्षय खन्ना ने इन 5 फिल्मों में किया निगेटिव रोल, विलेन बन छाए थे पहली मूवी में
Vikram Bhatt गिरफ्तार, आलिया भट्ट के चाचा ने की 30 CR की ठगी?