Budget 2022: ई-पासपोर्ट से मिलने वाली इन सुविधाओं के बारे में जानते हैं क्या, कैसा होगा चिप वाला E-Passport

बजट-2022 में ई-पासपोर्ट का ऐलान किया गया है। ई-पासपोर्ट भारत के लिए नया है लेकिन दुनिया के तमाम देश इसका प्रयोग करते हैं। देश में ई-पासपोर्ट की सुविधा लागू करने के लिए साल 2017 में प्रक्रिया शुरू की गई थी।

Asianet News Hindi | Published : Feb 1, 2022 2:09 PM IST / Updated: Feb 01 2022, 08:04 PM IST

नई दिल्ली। बजट-2022 में ई-पासपोर्ट का ऐलान किया गया है। ई-पासपोर्ट भारत के लिए नया है लेकिन दुनिया के तमाम देश इसका प्रयोग करते हैं। देश में ई-पासपोर्ट सुविधा होने से रोजगार की तलाश में विदेश जाने वालों या किसी बिजनेस टूर या छुट्टियां मनाने जाने वालों के लिए काफी सहूलियतें हो सकेंगी।

दरअसल, ई-पासपोर्ट एक चिप आधारित पासपोर्ट होगा जिसका एयरपोर्ट्स या किसी भी दूतावास से एक्सेस किया जा सकता है। भारत में ई-पासपोर्ट सॉफ्टवेयर को आईआईटी कानपुर और नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) ने मिलकर तैयार किया है। पासपोर्टधारक की व्यक्तिगत जानकारियां चिप में स्टोर होंगी और डिजिटली साइन होंगी। सबसे अहम यह कि इसके साथ किसी प्रकार का छेड़छाड़ नहीं किया जा सकेगा।

Latest Videos

2017 में शुरू हुई थी ई-पासपोर्ट प्रक्रिया

देश में ई-पासपोर्ट की सुविधा लागू करने के लिए साल 2017 में प्रक्रिया शुरू की गई थी। हालांकि, इस बार बजट में ई-पासपोर्ट का ऐलान किया गया है। भारत का नया ई-पासपोर्ट अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) के निर्धारित अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होगा।

राजनयिकों को टेस्टिंग के लिए ई-पासपोर्ट जारी

भारत ई-पासपोर्ट का परीक्षण पहले से ही कर रहा है। टेस्टिंग के लिए ही भारत ने अपने राजनयिकों व विदेश मंत्रालय के कुछ अधिकारियों को ई-पासपोर्ट जारी कर रखा है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोप्रोसेसर चिप लगा हुआ था। हालांकि, अब नई तकनीक पर पूरी तरह से निर्भरता बढ़ाते हुए पूरी तरह से डिजिटल पासपोर्ट जारी करने की योजना है जिसको मोबाइल में भी रखा जा सकता है।

E-Passport की यह होगी खासियत

भारत विश्व का तीसरा बड़ा पासपोर्ट जारी करने वाला

भारत और विदेशों में पासपोर्ट जारी करने वाले प्राधिकरणों (PIA) के अनुसार भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा पासपोर्ट जारीकर्ता है। वैश्विक लिस्ट में चीन और यूएसए टॉप पोजिशन पर हैं। 

नेपाल और बांग्लादेश भी जारी कर रहा है ई-पासपोर्ट

नेपाल ने अपने यात्रियों के लिए ई-पासपोर्ट की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उधर, बांग्लादेश भी अपने पुराने पासपोर्ट्स को धीरे धीरे खत्म कर नया ई-पासपोर्ट जारी कर रहा है। पूरी दुनिया में करीब 500 मिलियन के आसपास ई-पासपोर्ट प्रचलन में है। 

यह भी पढ़ें:

Budget 2022: सत्तापक्ष ने बताया दूरदर्शी, विपक्ष बोला-आम आदमी को 'अच्छे दिनों' के लिए 25 साल और करना होगा इंतजार

Budget 2022: डायमंड ज्वेलरी पसंद करने वाली महिलाओं को खास तोहफा, पोषण स्कीम्स को भी नए कलेवर में किया जाएगा लांच

Budget 2022: पोस्ट कोरोना इफेक्ट से निपटने के लिए नेशनल टेलीमेंटल प्रोग्राम, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सिंगल विंडो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
ऑनलाइन पेमेंट कर PM Modi ने खरीदी सबसे बढ़िया चीज । PM Vishwakarma