7th Pay Commission: कर्मचारियों को DA के साथ मिलेगा बोनस, प्रमोशन के साथ मिलेंगे दो इंक्रीमेंट

कर्मचारियों को दिवाली- दशहरा से पहले सरकार बड़ा तोहफा दे रहा है। केंद्रीय मंत्री की दी गई जानकारी के मुताबिक इन कर्मचारियों के लिए 78 दिनों के बोनस को कैबिनेट की स्वीकृति मिल गई है। 11.56 लाख कर्मचारियों को दशहरे के पहले ही बोनस का भुगतान होगा। वहीं केंद्र सरकार के कार्मिक विभाग ने इस विभाग में प्रमोशन का आदेश राष्‍ट्रपति से मंजूरी लेने के बाद जारी कर दिया है। पदोन्नत किए गए अधिकारियों को दो इंक्रीमेंट भी दिए जाएंगे..

Asianet News Hindi | Published : Oct 9, 2021 1:46 PM IST / Updated: Oct 09 2021, 07:19 PM IST

बिजनेस डेस्क ।  केंद्रीय कर्मचारियों के लिए त्यौहार के पहले बड़ी खुशखबरी है। Indian Railways के अधिकारियों के प्रमोशन पर मुहर लग गई है। अधिकारियों को 7th Pay Commission के तहत प्रमोशन दिया जा रहा है। इस पदोन्नति के बाद उनका पे स्केल  25350 रुपए  से 29500 रुपए एंट्री पे के स्तर पर चला जाएगा। 

प्रमोशन के बाद  सैलरी में भारी बढ़ोतरी होगी
जानकारी के मुताबिक  Railway Board Secretariat Service (RBSS)/ Railway Board Secretariat Stenographers Service (RBSSS) के अधिकारियों की पदोन्नति  नहीं हो पाई थी। इस पर अब रिव्यू किया गया है। अब इस Under Secretary/Dy. Director/Pr. Private Secretary से प्रमोट कर Dy. Secretary/Jt. Director/Sr. Principal Private Secretary के पदों पर प्रमोट किया जा रहा है। इस दौरान अधिकारियों की सैलरी में भारी बढ़ोतरी होगी।

बिहार में बड़ा हादसा: बीच नदी में जाकर डूब गई 22 लोगों से भरी नाव, एक-एक करके निकल रहीं लाशें...

देखें 7th Pay Matrix की गणना

7th Pay Matrix के आंकलन  के मुताबिक Pay Band III है। केंद्र सरकार के कार्मिक विभाग ने प्रमोशन का आदेश राष्‍ट्रपति से मंजूरी लेने के बाद जारी कर दिया है। पदोन्नत किए गए अधिकारियों को दो इंक्रीमेंट भी मिलेंगे। दो इंक्रीमेंट की बात करें तो Level 11 का सेकंड इंक्रीमेंट 69700 बेसिक पे से 81200 रुपए बेसिक का होता है।
गुजरात की समुद्री सीमा से 12 पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार, अवैध रूप से घुसने की कर रहे थे कोशिश

78 दिनों के बोनस को कैबिनेट की स्वीकृति

वहीं  रेलवे अपने एम्प्लाई (Railway Bonus 2021) को दिवाली- दशहरा से पहले बड़ा तोहफा दे रहा है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की दी गई जानकारी के मुताबिक रेलवे कर्मचारियों के लिए 78 दिनों के बोनस को कैबिनेट की स्वीकृति मिल गई है। आपको बता दें कि रेलवे के कर्मचारियों को दशहरे के पहले ही बोनस का भुगतान होगा। ये बोनस  रेलवे के करीब 11.56 लाख कर्मचारियों को मिलेगा।
महाराष्ट्र के अमरावती में हुए नाव हादसे का Video, तेज बहाव में फंसी नाव और फिर 11 लोगों की मौत

दशहरा के पहले मिलेगा इतना बोनस
कैलकुलेशन के मुताबिक रेलवे कर्मचारियों को 18000 रुपये बतौर बोनस मिल सकते है।  मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि बोनस आमतौर पर 72 दिन का मिलता है।  लेकिन इस साल सरकार कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस दे रही है। जानकारी के मुताबिक 11.56 लाख कर्मचारियों को बोनस का लाभ मिलेगा। ठाकुर ने बताया कि इस मद में कुल 1985 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 

Share this article
click me!