RBI ने आम आदमी को दी बड़ी राहत, नहीं बदलेगी आपकी EMI, रेपो रेट और रिवर्स रेपो में बदलाव नहीं

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने 8 अक्टूबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम लोगों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि  इस तिमाही भी रेपो रेट 4 फीसदी पर ही स्थिर रहेंगे और रिवर्स रेपो रेट की दर 3.55 फीसदी पर बरकरार रहेगी। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास के इस ऐलान के बाद आम आदमी को राहत मिलनी तय है, देखें आपको क्या होगा फायदा...

बिजनेस डेस्क । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve bank of india) ने मौद्रिक नीति समिति (MPC) की मीटिंग में ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया है। ये आठवां मौका है जब आरबीआई ने ब्याज दरों में कोई बदलाव ना करके इसे स्थिर रखा है।  

‘फोटो खिंचाने और राजनीतिक लाभ के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं प्रियंका मैडम...’ लखीमपुर हिंसा पर भाजपा

मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट (MSFR) और बैंक रेट 4.25 फीसदी रहेगा।  6 सदस्यों वाली मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने तीन दिनों की मीटिंग के बाद आज इंटरेस्ट रेट जारी किया है।  

लखीमपुर: चार दिन बाद पहली गिरफ्तारी, आशीष मिश्रा के करीबियों पर पुलिस का शिकंजा, 2 अरेस्ट

Latest Videos

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछली मीटिंग की तुलना में इस बार देश की स्थिति में कुछ सुधार हुआ है।  खपत और एग्री सेक्टर शानदार रिकवरी हुआ है। इंडस्ट्रियल के साथ सर्विस सेक्टर में जल्द ही सुधार की आवश्यकता  है।   
इंडियन एयर फोर्स DAY: रक्षामंत्री ने tweet किया IAF की ताकत दिखाता Video, राष्ट्रपति और PM ने किया
 
रेपो रेट 4 फीसदी पर बरकरार

RBI ने उम्मीद के अनुरूप प्रमुख नीतिगत दर रेपो में कोई बदलाव नहीं किया और इसे रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर पर बरकरार रखा गया है। यह लगातार आठवां मौका है जबकि केंद्रीय बैंक ने रेपो दर को यथावत रखा है। बता दें कि रेपो रेट 4 फीसदी पर बरकरार है, वही रिवर्स रेपो दर भी 3.35 प्रतिशत पर कायम रखी गई है। 
बॉर्डर पर Tension: अरुणाचल में LAC क्रॉस करने की कोशिश कर रहे 200 चीनी सैनिकों को इंडियन आर्मी

 IMPS की लिमिट अब 5 लाख
आरबीआई ने IMPS की लिमिट 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी है। अब ग्राहक एक दिन में 5 लाख रुपये तक की राशि हस्तांतरित कर सकते हैं। इससे पहले ये सीमा 2 लाख रुपये की थी। आरबीआई ने ऑफलाइन में रिटेल डिजिटल पेमेंट के लिए फ्रेमवर्क पेश करने का प्रस्ताव रखा है।

IMPS limit to be increased from Rs 2 lakh to Rs 5 lakh: RBI Governor Shaktikanta Das

इंडस्ट्री, सर्विस सेक्टर में सुधार की गुंजाइश
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए  आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि पिछली मीटिंग की तुलना में इस बार देश की स्थिति बेहतर है। खपत और एग्री सेक्टर की ग्रोथ में अच्छी रिकवरी हुई है। इंडस्ट्री और सर्विस सेक्टर में अभी भी सुधार की गुंजाइश है। बता दें कि  मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी ने वित्त वर्ष 2021 के लिए GDP की ग्रोथ रेट 9.5 फीसदी पर बरकरार रखी है। 
 

6 अक्टूबर को हुई मीटिंग की दी गई जानकारी

 रिजर्व बैंक (Reserve bank of india) की मौद्रिक समीक्षा नीति (RBI Monetary Policy) की बैठक 6 अक्टूबर को हुई थी, इसके बाद 8 अक्टूबर को विभिन्न आंकड़े जारी किए गए हैं। केंद्रीय बैंक ने इससे पहले  मई, 2020 में रेपो दर (Repo Rate) में बदलाव किया था।  मई महीने में आरबीआई ने रेपो रेट्स में 0.40 फीसदी की कटौती की थी, जिसके बाद रेपो रेट घटकर 4 फीसदी हो गया था। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस