E-Shram Card के लिए कैसे करें अप्लाई, क्या है इसके फायदे, जानिए हर सवाल का जवाब

केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए ई-श्रम कार्ड लागू किया है। इस कार्ड के जरिए मजदूरों को सरकार से मिलने वाली सुविधाएं सीधे तौर पर मिल सकेंगी। आइए जानते हैं इस कार्ड के लिए कैसे करें अप्लाई..

Asianet News Hindi | Published : Dec 30, 2021 7:33 AM IST / Updated: Dec 30 2021, 05:15 PM IST

नई दिल्ली :  केंद्र सरकार लगातार असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए कदम उठा रही है। इसी कड़ी में सरकार ने असंगठित क्षेत्र में मजदूरों के लिए ई-श्रम कार्ड ( E SHRAM CARD) लागू किया गया है। इसके जरिए असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को सरकार से मिलने वाली सुविधाएं सीधे तौर पर मिल सकेंगी। आइए जानते हैं इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें और क्या हैं इसके फायदे...

E SHRAM CARD के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
⦁    आधार कार्ड 
⦁    आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर 
⦁    राशन कार्ड
⦁    आय का प्रमाण पत्र
⦁    निवास प्रमाण
⦁    पासपोर्ट फोटो 
गौरतलब है कि यदि किसी मजदूर के पास आधार से लिंक मोबाइल नंबर नहीं है, तो वह निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जा सकता है और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकता है।  

Latest Videos

E SHRAM CARD के लिए कैसे करें अप्लाई
⦁    सबसे पहले ई-श्रम पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट https://eshram।gov।in/hi पर जाएं।
⦁    Register on E-shram के विकल्प पर क्लिक करें.
⦁    इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपेन होगा।
⦁    फार्म में आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड भरें। 
⦁    इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में भरें
⦁    इसके बाद रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करें, इस तरह से आप ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर कर सकेंगे।
⦁    ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर होने के बाद आवेदन फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरें।
⦁     फॉर्म भरने के बाद आपको आवश्यक जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। 
⦁    इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। 

16 करोड़ से अधिक लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन
ई-श्रम पोर्टल पर अब तक 16 करोड़ श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इससे पहले नौ दिसंबर को राज्यसभा श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा था कि यह पोर्टल शुरू किए जाने के 100 दिनों में ही 11 करोड़ श्रमिकों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया  और सरकार उन्हें इंश्योरेंस मुहैया करा रही है। 

ई-श्रम कार्ड के फायदे? 
अगर असंगठित क्षेत्र से जुड़े कामगार इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं, तो उन्हें सरकार की ओर से 2 लाख रुपये का एक्सीडेंट बीमा कवर मिलेगा। इस कार्ड की बदौलत कामगार प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना, स्वरोजगारों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना,  प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और अटल पेंशन योजना सहित कई योजनाओं सीधा फायदा ले सकता है।

असंगठित कामगार कौन है?
केंद्र सरकार के मुताबिक, कोई भी कामगार, जो असंगठित क्षेत्र में एक गृह आधारित-कामगार, स्व-नियोजित कामगार या मजदूरी पाने वाला कामगार है। इसके अलावा ईएसआईसी या ईपीएफओ के तहत कर्मचारी नहीं है, और जिनकी आयु 16-59 वर्ष के बीच हो। वे असंगठित कामगार कहलाते हैं।  

क्या है हेल्पलाइन नंबर
ई-श्रम कार्ड के बारे में किसी प्रकार की जानकारी के लिए सोमवार से शनिवार टोल फ्री नंबर 14434 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा  eshramcare-mole[at]gov[dot]in पर मेल भी कर सकते हैं। 

क्या है इसका उद्देश्य
इसका उद्देश्य सभी असंगठित कामगारों का एक केंद्रीकृत डेटाबेस बनाना, जिसमें सन्निर्माण कामगार, प्रवासी कामगार, गिग और प्लेटफॉर्म कामगार, फेरी वाले, घरेलू कामगार, कृषि कामगार आदि शामिल हैं।

पंजीकृत असंगठित कामगारों के संबंध में विभिन्न हितधारकों जैसे मंत्रालयों/विभागों/बोर्डों/एजेंसियों/केंद्र और राज्य सरकारों के संगठनों के साथ एपीआई माध्यम के द्वारा प्रशासित की जा रही विभिन्न सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं के वितरण के लिए जानकारी साझा करना। 

भविष्य में कोविड-19 जैसे किसी भी अन्य राष्ट्रीय संकट से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को एक व्यापक डेटाबेस उपलब्ध कराना। 

38 करोड़ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का पंजीकरण करने का लक्ष्य
सरकार ने इस पोर्टल के माध्यम से 38 करोड़ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का पंजीकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। बता दें कि इस पोर्टल के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का पंजीकरण करने के लिए सरकार ने 404 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है।

ज्ञात हो कि ई श्रम कार्ड को बनाने का कार्य इसी साल 26 अगस्त से सरकार द्वारा शुरू कर दिया गया था। देश के किसी भी राज्य के नागरिक इस कार्ड को बनवा सकता हैं। इसके तहत हर कामगार को एक आईडेंटिटी कार्ड प्रदान किया जाएगा, जिसमें यूनीक आईडेंटिफिकेशन नंबर होगा। 
 

यह भी पढ़ें- घर बैठे e-Filing portal के जरिए फाइल करें Income Tax Return, जानिए पूरा प्रोसेस

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.