Gold And Silver Price : 9 महीने के हाई पर पहुंचा सोना, चांदी की कीमत में भी इजाफा

Gold And Silver Price : इस साल के अंत तक सोने की कीमत 50,000 रुपए से 51,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है, जबकि एमसीएक्स पर चांदी की कीमत 72,000 रुपए  से 74,000 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंचने की उम्मीद है, बाजार विशेषज्ञों का मानना है।

Gold And Silver Price। वैश्विक लेवल पर महंगाई और सोना और चांदी (Gold And Silver) की बढ़ती डिमांड के बीच सोने के दाम 9 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। वैसे सोने की कीमत ( Gold Price) में 50 हजार और चांदी की कीमत (Silver Price) ने 70 हजार रुपए का लेवल क्रॉस नहीं किया है, लेकिन जानकार अनुमान लगातार हैं नवंबर अंत या फिर दिसंबर की शुरुआत में यह लेवल क्रॉस हो सकता है। वहीं नया साल आने से पहले सोने की कीमत 51 हजार और चांदी 72 हजार रुपए प्रति किलोग्राम क्रॉस हो सकती है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सोना और चांदी के आंकड़ें किस तरह के देखने को मिल रहे हैं।

9  महीने उच्चतम स्तर पर पहुंचा सोना
एमसीएक्स (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर 49,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर से ऊपर रहने के बाद, गुरुवार को सोने की कीमत 9 महीने के उच्च स्तर 49,292 रुपए पर पहुंच गई। पीली धातु की कीमत में तेजी जारी रही क्योंकि कीमती सर्राफा धातु शुक्रवार को 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,346 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। चांदी की कीमत भी 0.27 प्रतिशत बढ़कर एमसीएक्स पर 67,148 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

Latest Videos

दिसंबर तक 51 हजार रुपए तक जा सकता है सोना
जिंस बाजार के जानकारों के मुताबिक साल के अंत तक सोने और चांदी की कीमतों में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि बढ़ती वैश्विक मुद्रास्फीति और सोने और चांदी की औद्योगिक खपत अगले कुछ महीनों तक और बनी रहेगी और इसलिए इन दोनों सर्राफा धातुओं में 2021 के अंत तक तेज उछाल की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि एमसीएक्स पर सोने की कीमत 51,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है, जबकि चांदी की कीमत इस साल के अंत तक 72,000 रुपए से 74,000 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।

यह भी पढ़ेंः- 35 पैसे के शेयर ने ढार्इ साल में बनाया 4 करोड़ रुपए का मालिक, आंकड़ों में समझें कहानी 

विदेशी बाजारों में तेजी कायम
वहीं दूसरी ओर विदेशी बाजारों में सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है। न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में सोने के दाम 1868.50 डॉलर प्रति ओंस पर पहुंच गए हैं। जबकि चांदी की कीमत 25.35 डॉलर प्रति ओंस पर है। वहीं लंदन के बाजार की बात करें तो सोना 1390.25 पाउंड प्रति ओंस और चांदी 18.86 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है। यूरोपीय बाजारों में सोने के दाम 1629.20 यूरो प्रति ओंस और चांदी 22.12 यूरो प्रति ओंस पर है।

यह भी पढ़ेंः- एसबीआई ने कस्टमर्स को दिया झटका, समान की खरीदारी के बाद ईएमआई में कंवर्ट कराने पर लगेगी प्रोसेसिंग फीस

क्या कहते हैं जानकार
सोने की कीमत के दृष्टिकोण पर बोलते हुए आईआईएफएल सिक्योरिटीज में कमोडिटी एंड करेंसी ट्रेड के उपाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि बढ़ती वैश्विक मुद्रास्फीति, कमजोर अमरीकी डाटा, सोने और चांदी की बढ़ती औद्योगिक मांग और बुलियन के लिए निवेश की मांग के कारण सोने की कीमतें बढ़ रही हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं अगले कुछ महीनों के लिए यह ट्रिगर्स मौजूद रहेंगे। इसलिए सोने और चांदी की कीमतों में यह रैली इस साल के अंत तक जारी रहने की उम्मीद है। इस साल के अंत तक सोने की कीमत 50,000 रुपए से 51,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है जबकि चांदी की कीमतें एमसीएक्स पर 72,000 रुपए से 74,000 रुपए प्रति किलोग्राम रुपए तक पहुंचने की उम्मीद हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!