Gold And Silver Prices : गोल्ड रेट में आई बड़ी गिरावट, आज 10 ग्राम का ये है भाव

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 260 की गिरावट के साथ 47,890 रुपये है। 290 रुपये की गिरावट के साथ 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत रु. 52,240 रुपये है।

Contributor Asianet | Published : Nov 21, 2021 8:24 AM IST

Gold And Silver Prices:  21 नवंबर 2021: दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और मुंबई में आज सोने के भाव में गिरावट आई है। दिल्ली में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 260 की गिरावट के साथ 47,890 रुपये है। 290 रुपये की गिरावट के साथ 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत रु. 52,240 रुपये है। चेन्नई में 80 रुपए की गिरावट के साथ 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 46,210 रुपये पर है। वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 90 रुपए की गिरावट के साथ 50,410 रुपये रहा है । 

बीते 6 दिनों में कम हुई गिरावट
बीते 6 दिनों में भारत में सोना और चांदी (Gold And Silver Prices in india) खरीदने वालों की प्‍लानिंग कर रहे लोगों के लिए मौका बना है। ऊंची कीमत की वजह से सोना और चांदी में निवेश करने से हिचक‍िचा रहे थे, अब वो इसमें निवेश करने की प्‍लानिंग कर सकते हैं। आज की गिरावट मिलाकर  बीते 6 दिनों में सोने की कीमत (Gold Price) में 760 रुपए की गिरावट देखने को मि‍ली है। जबकि चांदी पांच दिनों में करीब 1600 रुपए तक सस्‍ती हो चुकी है।

4 तरीकों से पहचाने सोने की शुद्धता
आप hallmark ज्वैलरी की 4 तरह से पहचान कर सकते हैं। हर ज्वैलरी पर भारतीय मानक ब्यूरो का ट्रेडमार्क यानी BSI का लोगो होता है। हर ज्वैलरी की कैरेट या फाइनेंस में प्योरिटी होगी, जैसे 916 लिखा है तो इसका मतलब यह है कि ज्वैलरी 22 कैरेट के गोल्ड (91.6 फीसदी शुद्धता) का है। 750 लिखा है तो इसका मतलब यह है कि ज्वैलरी 18 कैरेट (75 फीसदी शुद्ध) गोल्ड का है। इसी तरह 585 लिखा है तो इसका मतलब कि ज्वैलरी 14 कैरेट गोल्ड (58.5 फीसदी शुद्धता) का है।

ऐप के जरिए  चेक कर सकते हैं सोने की प्योरिटी
अब आप घर बैठें सोने की प्योरिटी को भी चैक कर सकते हैं, यही नहीं आप इसकी शिकायत भई कर सकते हैं।  इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने  की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं।  इस ऐप (App) पर आप शुद्धता को लेकर शिकायत भी कर सकते हैं। इस ऐप (App) में अगर गोल्ड में खरीदी में बिल का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो आप  इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं। 

मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने- चांदी का रेट
मोबाइल फोन पर एक मिस्ड कॉल करके सोने- चांदी का भाव पता किया जा सकता है। इसके लिए  आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है, इसके बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-
E-RIKSHAW की LOW BATTERY की समस्या होगी खत्म, HONDA के स्वॉपिंग स्टेशन से मिलेगी फुली चार्ज्ड बैटरी
कर्मचारियों को बड़ी राहत, Company बदलने पर PF account भी होगा auto transfer, कोई कागजी कार्रवाई नहीं
America : Erectile dysfunction में इस्तेमाल होने वाली जेनेरिक दवा की 1.10 लाख बोतलें वापस लेगी सन
SIP Calculator: म्‍यूचुअल फंड के इस नियम से 15 साल में बन जाएंगे दो करोड़ रुपए के माल‍िक
20 साल में 10 हजार रुपए हो चुकी है 20 रुपए की वैल्‍यू, नहीं है यकीन तो यहां पढ़‍िये

 

Share this article
click me!