सार

प्रोडक्शन (Production) के समय खामियों की वजह से सन फार्मा (Sun Pharma) अपनी जेनेरिक दवा (Generic Medicine) की 1.10 लाख बोतलें वापस लेगी। 
 

नई दिल्ली। भारत (India) की प्रमुख फार्मा कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज ( Sun Pharma) अमेरिकी बाजार से एक जेनेरिक दवा (Generic Medicine) की 1.10 लाख शीशियां वापस लेगी। इस दवा का इस्तेमाल पुरुषों में इरेक्टाइल डिसफंक्शन (erectile dysfunction) के इलाज के लिए किया जाता है। कंपनी ने विनिर्माण (Production) में खामी की वजह से यह कदम उठाया है। अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (US FDA) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार- घरेलू फार्मा कंपनी की अमेरिकी इकाई बाजार से टाडालाफिल टैबलेट (tadalafil tablet ) वापस लेगी। मुंबई की दवा मैन्युफैक्चरर कंपनी 5 एमजी और 20 एमजी की वाली दवाओं को वापस लेगी। अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक ने कहा कि कंपनी 5 एमजी वाली दवा की 73,957 बोतलें और 20 एमजी वाली 36,786 बोतलें वापस लेगी।

यह भी पढ़ें
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र बोले- 'दोबारा लागू हो सकते हैं कृषि कानून, साक्षी भी बोल चुके हैं यही बात
Apple Watch Series 8 का डिजाइन हुआ ऑनलाइन लीक, ब्लड में ग्लूकोज लेवल मॉनिटर कर पाएंगे आप