भारत में 5 करोड़ से ज्‍यादा लोग बेरोजगार, महिलाओं की संख्‍या में इजाफा

भारत में दिसंबर 2021 तक 53 मिलियन बेरोजगार लोग हैं और उनमें से एक बड़ा हिस्सा महिलाएं हैं। सीएमआईई (CMIE) ने कहा कि इनमें से 35 मिलियन बेरोजगार हैं जो सक्रिय रूप से काम की तलाश में हैं जबकि 17 मिलियन वे हैं जो काम करने के इच्छुक हैं, लेकिन सक्रिय रूप से इसकी तलाश नहीं कर रहे हैं।

बिजनेस डेस्‍क। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (Centre for Monitoring Indian Economy) की रिपोर्ट के अनुसार भारत में दिसंबर 2021 तक 53 मिलियन बेरोजगार लोग हैं और उनमें से एक बड़ा हिस्सा महिलाएं हैं। सीएमआईई (CMIE) ने कहा कि इनमें से 35 मिलियन बेरोजगार हैं जो सक्रिय रूप से काम की तलाश में हैं जबकि 17 मिलियन वे हैं जो काम करने के इच्छुक हैं, लेकिन सक्रिय रूप से इसकी तलाश नहीं कर रहे हैं।

कितने लोग बेरोजगार
सीएमआईई ने अपने वीकली एनालिसिस रिपोर्ट में कहा कि भारत को तुरंत बेरोजगारी दर में 7.9 फीसदी या दिसंबर 2021 में 35 मिलियन लोगों को रोजगार प्रदान करने की आवश्यकता है, जो बेरोजगारी दर में हैं या दिसंबर 2021 में 35 मिलियन जो कार्यरत नहीं थे और वे सक्रिय रूप से नौकरी तलाश रहे हैं। वहीं दूसरी ओर एक अहम चुनौती उन 17 मिलियन अतिरिक्त लोगों को रोजगार देना है, जो बेरोजगार थे और काम उपलब्ध होने पर काम करने के इच्छुक थे, हालांकि वे सक्रिय रूप से काम की तलाश में नहीं थे।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- Cryptocurrency Price, 21 Jan, 2022: बिटकॉइन 40,000 डॉलर से नीचे, ईथर, डॉगकोइन में भी बड़ी गिरावट

काम की तलाश क्‍यों नहीं कर रही हैं महि‍लाएं
सीएमआईई की रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर 2021 में सक्रिय रूप से काम की तलाश करने वाले 35 मिलियन बेरोजगारों में से 23 फीसदी या 8 मिलियन महिलाएं थीं। साथ ही निष्क्रिय रूप से बेरोजगार 17 मिलियन में से, 53 फीसदी या 9 मिलियन महिलाएं काम करने को तैयार थीं, हालांकि वे सक्रिय रूप से काम की तलाश में नहीं थीं। सर्वे के अनुसार जांच करने की बात यह है कि काम करने की इच्छुक महिलाएं काम के लिए एक्‍ट‍िवली अप्‍लाई क्‍यों नहीं कर रही हैं। काम की तलाश क्‍यों नहीं कर रही हैं। यह जॉब की उपलब्धता की कमी है या लेबर फोर्स के साथ जुड़ने के लिए महिलाओं को सोशल सपोर्ट की कमी है।

यह भी पढ़ें:- गौतम अडानी फ‍िर दे रहे हैं कमाई का जबरदस्‍त मौका, अडानी ग्रुप की एक और कंपनी बाजार में मचाएगी धूम

भारत में 38 फीसदी रोजगार रहने का अनुमान
सीएमआईई ने वर्ल्ड बैंक के डाटा का हवाला देते हुए कहा कि वर्ल्ड बैंक ने महामारी से प्रभावित 2020 में ग्लोबल रोजगार दर 55 फीसदी या 2019 में 58 फीसदी रहने का अनुमान जताया था, जबकि भारत में यह 43 फीसदी के निचले स्तर पर है। हालांकि, सीएमआई ने भारत की रोजगार दर 38 फीसदी रहने का अनुमान भी जताया है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल