इन आसान स्टेप को फॉलो कर EPF अकाउंट का डाउनलोड करें E-Statement, मिलेगी कई जानकारी

क्या आपको पता है कि ईपीएफओ में आपका कितना रुपया जमा हो चुका है? या फिर आपको कितना ब्याज मिलता है। अगर नहीं जानते तो आपको इसपर नजर रखने की जरूरत है। कुछ आसान स्टेप को फॉलो कर आप अपने ईपीएफओ अकाउंट की डिटेल देख सकते हैं।

Moin Azad | / Updated: May 24 2022, 07:20 AM IST

नई दिल्ली: पिछले वित्त वर्ष के लिए मिलने वाला ब्याज का रुपया अगले महीने तक आ जाएगा। 30 जून 2022 तक ब्याज (EPF Interest) का पैसा प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) अकाउंट में क्रेडिट हो सकता है। यह जानकारी EPFO से जुड़े सूत्रों ने दी है। इतना तो हमने आपको बता दिया कि आपका रुपया खाते में आ जाएगा। लेकिन क्या आप जानते हैं अब तक आपके कर्मचारी भविष्य निधि (Employees Provident Fund) में कितना पैसा जमा हो चुका है? आपको अपने जमा फंड पर कितना ब्याज मिला है? अगर नहीं तो आपको अपने EPF खाते पर नजर रखना जरूरी है। कुछ आसान स्टेप फॉलो करके आप अपने खाते पर नजर रख सकते हैं।

E-Statement से मिलती है कई जानकारी
EPF पासबुक (EPFO e-Statement) से पता चलता है कि आपके और आपकी कंपनी की तरफ से किए गए योगदान से खाते में कुल कितनी रकम जमा हो गई है। पिछले संस्थान से नए संस्थान में EPF खाते को ट्रांसफर करने में मदद करता है। EPF पासबुक (EPF e-Statement) से यह जानने में मदद मिलती है कि सेक्शन 80C के तहत कुल इनकम से कितना डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है। यह क्लेम आप अपने हिस्से के योगदान पर कर सकते हैं। EPF पासबुक में PF खाता नंबर, प्रोविडेंट फंड, पेंशन स्कीम का विवरण, संस्थान का नाम और आईडी, EPFO ऑफिस का ब्योरा दिया होता है।

EPFO की वेबसाइट पर रजिस्टर करना जरूरी

EPF पासबुक ऐसे करें डाउनलोड

Read more Articles on
Share this article
click me!