पांच साल में 20,000 करोड़ रुपए होगा खर्च, जानें अडानी का 'मास्टर प्लान'

विझिंजम पोर्ट देश का देश का पहला मेगा ट्रांसशिपमेंट कंटेनर टर्मिनल है। यह मुख्य इंटरनेशनल शिपिंग रूट्स से स्ट्रैटेजिक तौर पर सिर्फ 10 समुद्री मील (18.52 किलोमीटर) की दूरी पर ही है।

बिजनेस डेस्क : अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड केरल के विझिंजम पोर्ट के डेवलपमेंट के लिए 20 हजार करोड़ रुपए निवेश करने जा रही है। अडानी ग्रुप ये निवेश 5 साल में करेगी। एक इवेंट में अडानी पोर्ट्स (Adani Ports and Special Economic Zone Ltd.) के एमडी करण अडानी ने इसकी जानकारी दी। बता दें कि गुरुवार को विझिंजम पोर्ट (Vizhinjam Port) के पहले फेज का ट्रायल शुरू हुआ।

अडानी पोर्ट्स का प्लान

Latest Videos

विझिंजम एक ट्रांसशिपमेंट पोर्ट है, जिसे पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) के जरिए तैयार किया गया है। इस प्रोजक्ट की जानकारी देते हुए करण अडानी ने बताया कि यहां पहले से ही 600 मीटर ऑपरेशनल लंबाई है। अब अडानी पोर्ट्स कार्गो के लिए 7,500 कंटेनर यार्ड स्लॉट बना रहे हैं। पहले फेज में 10 लाख TEUs संभाल सकती है। इसकी क्षमता 15 लाख TEUs तक ले जाने की है।

बड़ी नौकरियां पैदा होंगी

अडानी ग्रुप की तरफ से बताया गया है कि उनका ग्रुप एंसिलरी डेवलपमेंट का भी प्लान बना रहा है। जिसमें मछली पकड़ने के लिए हाईटेक पोर्ट, बंकरिंग, आउटर रिंग रोड, सी फूड पार्क, क्रूज टूरिज्म फैसिलटी और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर जैसी सुविधाएं होंगी। इससे विझिंजम में 5,500 से ज्यादा नौकरियां पैदा हो सकती हैं। जिसका फायदा बड़ी संख्या में लोगों को होगा। ये नौकरियां प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष हो सकती हैं।

विझिंजम पोर्ट क्यों खास

विझिंजम पोर्ट (Vizhinjam Port) देश का देश का पहला मेगा ट्रांसशिपमेंट कंटेनर टर्मिनल है। यह मुख्य इंटरनेशनल शिपिंग रूट्स से स्ट्रैटेजिक तौर पर सिर्फ 10 समुद्री मील (18.52 किलोमीटर) की दूरी पर ही है। यह देश के सबसे गहरे बंदरगाहों में भी आता है। जहां बड़े कंटेनर वाले शिप को आसानी से खड़ा किया जा सकता है। इस पोर्ट पर एडवांस क्रेन और हाईटेक टेक्नोलॉजी है, जो अब तक देश के किसी दूसरे पोर्ट पर नहीं है।

ये भी पढ़ें

...तो इतने दिनों तक चलेगी मुकेश अंबानी की अरबों-खरबों की दौलत !

 

आंख मूंदकर इस मेटल में लगा दें पैसा, 1 साल में ही बना देगा मालामाल !

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका