मंगलवार को वोडाफोन के 5,400 करोड़ के एंकर बुक की फुली सब्सक्राइब होने के बाद से आदित्य बिड़ला ग्रुप का मार्केट कैप 8 अरब डॉलर बढ़ गया है। गुरुवार को इसमें 4.4 अरब डॉलर यानी करीब 36,669 करोड़ की तेजी देखने को मिली।
बिजनेस डेस्क : आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) अब देश के 6वें सबसे अमीर इंसान बन गए हैं। गुरुवार को उनकी कंपनी के मार्केट कैप में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई। वोडाफोन आइडिया (Vodafone-Idea) के 18,000 करोड़ रुपए के FPO की सक्सेस के बाद बिड़ला ग्रुप का मार्केट कैप 8.1 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। ग्रुप में एक दिन में इतना बड़ा उछाल होने से चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की नेटवर्थ भी बढ़कर 2.15 अरब डॉलर पर पहुंच गई है।
आदित्य बिड़ला ग्रुप का M-Cap
मंगलवार को वोडाफोन के 5,400 करोड़ के एंकर बुक की फुली सब्सक्राइब होने के बाद से आदित्य बिड़ला ग्रुप का मार्केट कैप 8 अरब डॉलर बढ़ गया है। गुरुवार को इसमें 4.4 अरब डॉलर यानी करीब 36,669 करोड़ की तेजी देखने को मिली। इसे लेकर कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि 18,000 करोड़ रुपए जुटाने से वोडाफोन-आइडिया सही पटरी पर आएगी। रिलायंस जियो और भारती एयरटेल से मिल रही कड़ी चुनौती के बीच VI कस्टमर्स को बनाए रखने की मशक्कत कर रही है।
सरकार को धन्यवाद
कुमार मंगलम बिड़ना ने केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि 'आज के माहौल से इंवेस्टमेंट, इनोवेशन और कॉम्प्टीशन को बढ़ावा मिल रहा है। देश की डिजिटल इकॉनमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। इस ग्रोथ में के लिए मजबूत टेलिकॉम नेटवर्क काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। भारत जैसे बड़ी आबादी वाले देश में प्राइवेट सेक्टर में 3 टेलिकॉम कंपनियों की सबसे ज्यादा जरूरत है।'
6वें सबसे अमीर बने कुमार मंगलम बिड़ला
फोर्ब्स रियल टाइम बिलिनेयर लिस्ट में अब अब कुमार मंगलम बिड़ला देश के 6वें सबसे अमीर बन गए हैं। डीमार्ट के राधाकिशन दमानी (20.5 अरब डॉलर), सीरम इंस्टीट्यूट के साइरस पूनावाला (20.4 अरब डॉलर) और DLF के केपी सिंह (20.1 अरब डॉलर) अब उनसे पीछे हो गए हैं।
कुमार मंगलम बिड़ला और अंबानी-अडानी की नेटवर्थ
इस लिस्ट में 6वें नंबर पर काबिज कुमार मंगलम बिड़ला की कुल संपत्ति 2.15 अरब डॉलर है, जबकि पहले नंबर पर मुकेश अंबानी 115.8 अरब डॉलर के साथ हैं। वहीं, दूसरा नंबर गौतम अडानी का है, जिनकी कुल नेटवर्थ 81.5 अरब डॉलर है। तीसरे नंबर पर सावित्री जिंदल एंड फैमिली (36.5 अरब डॉलर), चौथे पर शिव नाडर (34.3 अरब डॉलर) और पांचवे पर दिलीप सांघवी (25 अरब डॉलर) हैं।
इसे भी पढ़ें
अखिलेश यादव से भी अमीर हैं पत्नी डिंपल? हीरे-मोती, सोने से भरी आलमारी
कितनी संपत्ति के मालिक हैं पवन कल्याण, 14 करोड़ की तो सिर्फ CAR