
नई दिल्ली। भारत के तिलहन किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इससे विदेश से होने वाले आद्य तेल की आयात कम होगी। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को सोशल मीडिया पर इसके बारे में घोषणा की।
शिवराज सिंह ने बताया कि भारत सरकार ने रिफाइन ऑयल के लिए मूल शुल्क को 32.5% तक बढ़ाया है। इसके साथ ही खाद्य तेलों के आयात शुल्क को 0% से बढ़ाकर 20% कर दिया है। अन्य उपकरणों को जोड़ने पर कुल प्रभावी शुल्क 27.5% हो जाएगा। सरकार के इस फैसले से रिफाइनरी तेल के लिए सरसों, सूरजमुखी और मूंगफली की फसलों की मांग बढ़ेगी। किसानों को अपने फसलों के बेहतर दाम मिलेंगे। रिफाइनरी की संख्या बढ़ने से रोजगार के अवसर भी बनेंगे।
किसानों के हित के लिए केंद्र सरकार द्वारा लिए गए बड़े फैसले
यह भी पढ़ें- चीन की नींद उड़ाएगा भारत का नया टैंक, जानें कैसे पहाड़ी जंग में बनेगा गेम चेंजर
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News