MS Dhoni Investment: नए स्टार्टअप में माही का निवेश, जानें कितना मिलेगा फायदा

Published : Apr 17, 2024, 11:20 AM IST
mahendra singh dhoni unpredictable decison that shocked fans KPP

सार

महेंद्र सिंह धोनी कई स्टार्टअप में निवेश कर चुके हैं। उन्होंने इससे पहले धोनी फिटनेस स्टार्ट-अप Tagda Raho, खाताबुक और यूज्ड कार रिटेलर Cars24 जैसे कई स्टार्टअप में अपने पैसे लगाए हैं।

बिजनेस डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने एक स्टार्ट-अप में अपना पैसा लगाया है। इस बार धोनी ने ई-साइकिल बनाने वाली कंपनी ई-मोटोराड (E-Motorad) में इनवेस्ट किया है। ई-मोटोराड के सोशल मीडिया अकाउंट पर इलेक्ट्रिक साइकिल के साथ एमएस धोनी की फोटो शेयर की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस डील में माही को इक्विटी ओनरशिप मिली है। आइए जानते हैं ई-मोटोराड और धोनी के नए निवेश के बारें में...

ई-मोटोराड में माही का निवेश

महेंद्र सिंह धोनी कई स्टार्टअप में निवेश कर चुके हैं। अब इस लिस्ट में ई-मोटोराड का नाम भी जुड़ गया है। इससे पहले धोनी फिटनेस स्टार्ट-अप Tagda Raho, खाताबुक और यूज्ड कार रिटेलर Cars24 जैसे कई स्टार्टअप में अपने पैसे लगाए हैं। ई-मोटोराड के फाउंडर कुणाल गुप्ता ने धोनी के जुड़ने पर खुशी जाहिर की और इससे उनकी कंपनी को फायदा होने की बात कही।

एमएस धोनी के जुड़ने से स्टार्टअप को कितना फायदा

कुणाल गुप्ता ने ई-टाइम्स से बातचीत में बताया कि उनकी कंपनी ने पिछले साल नवंबर में पंथेरा ग्रोथ पार्टनर्स सीरीज B राउंड फंडिंग में कुल 164 करोड़ जुटाए थे। जिसमें से 20 मिलियन डॉलर की इक्विटी बढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी के साथ आने से लोगों का भरोसा ई-बाइक पर बढ़ेगा और उनका ब्रांड भी ग्रोथ करेगा।

नए निवेश पर धोनी का रिएक्शन

नए स्टार्टअप में निवेश को लेकर माही का कहना है कि रोजाना आविष्कार वाली दुनिया में हम रह रहे हैं। वो ऐसी कंपनियों के फैन हैं, जो लगातार विकास में अपनी भूमिका निभा रही हैं। बता दें कि ई-मोटोराड के देशभर में 350 से ज्यादा डीलर् और 10 एक्सपीरियंस सेंटर्स हैं। वित्त वर्ष 2023-24 में ई-मोटोराड ने 140 करोड़ की बिक्री की। पिछले वित्त वर्ष में सेल 115 करोड़ के करीब रही। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का टारगेट 270 करोड़ रुपए है।

इसे भी पढ़ें

16 दिन में ही Gold ने किया मालामाल, 6 महीने में दिया छप्परफाड़ रिटर्न

 

कहां तक जाएगा IRFC का शेयर, एक्सपर्ट्स ने बताया कब निकाले पैसे

 

 

PREV

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट