भारत में त्योहारी सीजन चल रहा है। दिवाली में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में अगर आपने भी अब तक बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम नहीं निपटाया है तो उसे फटाफट कर लें, क्योंकि 10 नवंबर से बैंकों में 6 दिन लगातार छुट्टी रहने वाली है।
Bank Holidays in November 2023: भारत में त्योहारी सीजन चल रहा है। दिवाली में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में अगर आपने भी अब तक बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम नहीं निपटाया है तो उसे फटाफट कर लें, क्योंकि 10 नवंबर से बैंकों में 6 दिन लगातार छुट्टी रहने वाली है। हालांकि, बैंकों की ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से हैं।
इस हफ्ते बैंकों में छुट्टियों की भरमार
बता दें कि 10 नवंबर से त्योहारों के चलते कई राज्यों में बैंक लगातार 6 दिन तक बंद रहने वाले हैं।
- 10 नवंबर को गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/दिवाली के कारण शिलांग में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
- 11 नवंबर को दूसरा शनिवार होने की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
- 12 नवंबर को रविवार होने की वजह से देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 13 नवंबर को गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/दिवाली के चलते अगरतला, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, जयपुर, कानपुर, लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे।
- 14 नवंबर को दिवाली (बलि प्रतिपदा), लक्ष्मी पूजा के कारण मुंबई, नागपुर, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, गंगटोक, में बैंकों में अवकाश रहेगा।
15 नवंबर को भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/निंगाल चक्कूबा/भ्रातृ द्वितीया के चलते कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, गंगटोक, इंफाल और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
जानें नवंबर के बाकी दिनों में कब-कब बंद रहेंगे Bank
ये भी देखें :
ये है दुनिया की सबसे महंगी दवा, 1 डोज की कीमत में खरीद लेंगे 340 CAR
सिर्फ एक मोबाइल नंबर से पूरे घर के लिए मंगाएं PVC आधार कार्ड, जानें प्रॉसेस