कौन हैं पवन मुंजाल? जिन पर ED ने कसा शिकंजा, 25 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त

ईडी की कार्रवाई के तहत दिल्ली में उनके तीन प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया गया है। जिसकी कुल वैल्यू 24.95 करोड़ रुपए है। इससे पहले भी उनकी कुछ प्रॉपर्टी जब्त की जा चुकी है। अब तक उनकी कुल 50 करोड़ वैल्यू की प्रॉपर्टी ईडी जब्त कर चुकी है।

बिजनेस डेस्क : बिजनेसमैन पवन मुंजाल (Pawan Munjal) पर ED का शिकंजा कस गया है। दिल्ली में उनकी 3 प्रॉपर्टी ईडी ने जब्त कर ली है। जिनकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपए हैं। ईडी यह एक कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में हुई है, जिसकी जांच अभी चल रही है। इससे पहले भी उनकी कई प्रॉपर्टी को जब्त किया जा चुका है। आइए जानते हैं कौन हैं पवन मुंजाल और क्या है पूरा मामला...

पवन मुंजाल कौन हैं

Latest Videos

पवन मुंजाल हीरा मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के MD और चेयरमैन हैं। उनका पूरा नाम पवन कांत मुंजाल है। उनके खिलाफ पहले से ही मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच चल रही है। ईडी की तरफ से जानकारी दी गई कि प्रॉपर्टी को अटैच करने का यह मामला भी इसी केस से जुड़ा हुआ है। इस कार्रवाई के तहत दिल्ली में उनके तीन प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया गया है। जिसकी कुल वैल्यू 24.95 करोड़ रुपए है। इससे पहले भी उनकी कुछ प्रॉपर्टी जब्त की जा चुकी है। अब तक उनकी कुल 50 करोड़ वैल्यू की प्रॉपर्टी ईडी जब्त कर चुकी है।

पवन मुंजाल पर कब-कब कार्रवाई

10 नवंबर से पहले पवन मुंजाल पर इसी साल एक अगस्त को कार्रवाई की गई थी। तब भी ईडी ने उनकी कुछ प्रॉपर्टी जब्त की थी। तब पवन मुंजाल और उनकी कंपनी के कुछ अन्य अधिकारियों की संपत्तियां भी सीज की गई थीं। जिनकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपए थी। इनमं में कई डिजिटल सबूत भी थे। अब एक बार फिर एक्शन लिया गया है।

पवन मुंजाल पर क्या है आरोप

ईडी के मुताबिक, डाइरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस की शिकायत पर यह जांच शुरू की गई है। डीआरआई ने मुंजाल और अन्य के खिलाफ कस्टम एक्ट के सेक्शन 135 के तहत शिकायत की है। उन पर अवैध तरीके से विदेशी मुद्रा को देश से बाहर ले जाने का आरोप है। कहा गया है कि मुंजाल और अन्य लोग अवैध तरीके से 54 करोड़ रुपए का विदेशी मुद्रा भारत से बाहर ले गए थे।

पवन मुंजाल पर क्या है आरोप

ईडी के मुताबिक, डाइरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस की शिकायत पर यह जांच शुरू की गई है। डीआरआई ने मुंजाल और अन्य के खिलाफ कस्टम एक्ट के सेक्शन 135 के तहत शिकायत की है। उन पर अवैध तरीके से विदेशी मुद्रा को देश से बाहर ले जाने का आरोप है। कहा गया है कि मुंजाल और अन्य लोग अवैध तरीके से 54 करोड़ रुपए का विदेशी मुद्रा भारत से बाहर ले गए थे।

इस तरह इस्तेमाल हुआ विदेशी मुद्रा

ईडी के अनुसार, पवन मुंजाल ने अन्य लोगों के नाम पर विदेशी मुद्रा एक्सचेंज और इश्यू करवाया था। उन विदेशी मुद्रा का इस्तेमाल पवन मुंजाल अपनी विदेश यात्राओं के दौरान पर्सनल खर्चों पर करते थे। एक ऑथराइज्ड डीलर से एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से अलग-अलग कर्मचारियों के नाम विदेशी मुद्रा को इश्यू करवाया गया था। इसके बाद करेंसी को पवन मुंजाल रिलेशनशिप मैनेजर को सौंपा था। ईडी ने बताया कि मुंजाल ने लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम के तहत भी एक व्यक्ति के लिए एक साल में 2.5 लाख डॉलर की लिमिट तोड़ने के लिए ऐसा तरीका अपनाया था।

इसे भी पढ़ें

SBI, Jio Mart ही नहीं इन कंपनियों के भी ब्रांड एंबेसडर हैं MS धोनी

 

ये है दुनिया की सबसे महंगी दवा, 1 डोज में खरीद लेंगे 340 CAR

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम