Financial Rules Changing : 1 मई से ढीली होगी जेब, बदल जाएंगे ये जरूरी नियम

हर महीने की पहली तारीख को कई फाइेंशियल नियम बदल जाते हैं। जिसका सीधा असर आम जनता के बजट पर पड़ता है। मई 2024 में भी कई नए नियम लागू होने जा रहे हैं। इसमें कई बैंकों के सेविंग अकाउंट्स के चार्ज भी शामिल हैं।

बिजनेस डेस्क : कुछ ही दिनों में अप्रैल खत्म होने वाला है। हर महीने की तरह मई की शुरुआत कई नए नियमों के साथ होने जा रही है।। जिसका सीधा असर आपकी जेब पर होगा। 1 मई, 2024 से LPG सिलेंडर के दाम से लेकर कई बैंकों के चार्ज से जुड़े नियम बदल (Financial Rules Changing from 1 May 2024) रहे हैं। ऐसे में इनकी जानकारी रखकर आप आने वाली फाइनेंशियल बोझ को मैनेज कर सकते हैं। यहां देखें 1 मई से पैसों से जुड़े कौन-कौन से नियम बदल जाएंगे...

1. LPG सिलेंडर के दाम

Latest Videos

हर महीने की पहली तारीख को तेल मार्केटिंग कंपनियां घरेलू और कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव करती हैं। ऐसे में 1 मई से भी गैस की कीमतें बदल सकती हैं। हालांकि, चुनाव को देखते हुए एक्सपर्ट्स को इसकी उम्मीद कम ही है।

2. ICICI बैंक का सर्विस चार्ज

आईसीआईसीआई बैंक ने सेविंग अकाउंट्स से जुड़ें सर्विस चार्ज में बदलाव कर दिया गया है। अब डेबिट कार्ड के लिए ग्रामीण इलाके में कस्टमर्स को 99 रुपए और शहरी इलाकों में 200 रुपए सालाना चार्ज देना होगा। 25 पेज के चेकबुक के लिए अब एक भी पैसा नहीं देना होगा। इसके बाद प्रति पेज का चार्ज 4 रुपए होगा। IMPS के ट्रांजैक्शन अमाउंट 2.50 रुपए से लेकर 15 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन हो गया है।

3. HDFC बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम की डेडलाइन

देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC ने सीनियर सिटीजन को ऑफर की जाने वाली स्पेशल एफडी स्कीम (एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन केयर एफडी) की डेडलाइन अब 10 मई कर दी गई है। इस स्कीम में सीनियर सिटीजन को 0.75 प्रतिशत ज्यादा ब्याज दर मिलता है। 5-10 साल की एफडी स्कीम पर 7.75 परसेंट ब्याज दर मिलता है। सीनियर सिटीजन इसके तहत 5 करोड़ रुपए तक बैंक में जमा कर सकते हैं।

4. YES बैंक के सेविंग अकाउंट का नियम

यस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, सेविंग अकाउंट के अलग-अलग वैरिएंट्स के मिनिमम एवरेज बैलेंस में बदलाव कर दिया गया है। अब बैंक के प्रो मैक्स में मिनिमम एवरेज बैलेंस 50,000 रुपए कर दिया गया है, जबकि मैक्सिमम चार्ज 1,000 रुपए तय है। सेविंग अकाउंट प्रो प्लस Yes Respect SA और Yes Essence SA में अब मिनिमम एवरेज बैलेंस 25,000 रुपए और मैक्सिमम चार्ज 750 रुपए कर दिया गया है। अगर आपके पास यस बैंक का प्रो अकाउंट है तो मिनिमम बैलेंस 10,000 रुपए और अधिकतम चार्ज 750 रुपए कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें

1 साल में जबरदस्त रिटर्न देगा Tata का ये शेयर, एक्सपर्ट ने कहा-खरीद लो

 

किराए पर रहें या खुद का घर लें, जानें क्या है बेस्ट

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts