PF बैलेंस चेक करने UAN नंबर है बेहद जरूरी, घर बैठे करें एक्टिवेट, जानें प्रोसेस
अपने प्रोविडेंट फंड (पीएफ) खाते को घर बैठे एक्टिवेट करें। इस लेख में, हम आपको UAN एक्टिवेशन की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया बताएंगे, ताकि आप अपने पीएफ बैलेंस और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आसानी से ट्रैक कर सकें।
Nitesh Uchbagle | Published : Sep 2, 2024 5:50 PM / Updated: Sep 02 2024, 05:51 PM IST
बिजनेस डेस्क. लगभग हर नौकरीपेशा शख्स का प्रोविडेंट फंड खाता होता है। इसमें आपकी सैलरी का कुछ हिस्सा और इसमें कंपनी लगभग इतना हिस्सा मिलाकर पीएफ में जमा किया जाता है, जो रिटायरमेंट के बाद आपके लिए काफी मददगार साबित होता है। आप ये घर बैठे इसे चेक कर सकते हैं कि आपके पीएफ खाते में कितने रुपए जमा है। इसके लिए सबसे जरूरी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर है। PF खाते से जुड़े काम को ऑनलाइन पूरा करने के लिए UAN नंबर सबसे जरूरी है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपका UAN एक्टिव होना जरूरी है।
सिंपल प्रोसेस को फॉलो कर UAN एक्टिवेट करें
UAN को एक्टिवेट करने के लिए EPFO को ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं।
फिर सर्विस एक्शन में For Employees चुनें।
इसके बाद सर्विस लिस्ट से Member UAN के ऑप्शन पर क्लिक करें।
फिर नई नई विंडो में एक्टिवेट यूएएन लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना आधार नंबर, नाम, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर के साथ अपना UAN दर्ज करें।
फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP के लिए गेट ओटीपी पर क्लिक करें।
फिर ओटीपी दर्ज करें और वैलिड ओटीपी और एक्टिवेट UAN पर क्लिक करें।
आपके मोबाइल पर एक पासवर्ड आएगा, जिसका इस्तेमाल लॉगिन के लिए कर सकते हैं।
इसके बाद आपका UAN नंबर एक्टिवेट हो सकेगा।
EPF पासबुक में मिलेगी सारी डिटेल्स
ईपीएफ पासबुक में पीएफ अकाउंट से जुड़े कॉन्ट्रिब्यूशन, ब्याज और विड्रॉल जैसी जरूरी जानकारी मिलती है। इसके डिजिटल पासबुक के पीएफ बैलेंस, कंपनी कितने पैसे जमा कर रही है और मिलने वाले ब्याज को ट्रैक करने के काम कर सकते हैं।